Jasprit Bumrah And Sanjana Ganesan Named Their Son Within 24 Hours Of Becoming Parents

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने पाकिस्तान गई हुई है। शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले साथ उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत की, लेकिन बारिश के कारण इस मैच का परिणाम नहीं निकल सका। अब नीली जर्सी वाली टीम ग्रुप स्टेज का दूसरा और आखिरी मैच सोमवार को नेपाक के खिलाफ खेलेगी।

इसी बीच दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का साथ छोड़ स्वदेश लौट गए। रविवार शाम को खबर आई थी कि उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी। मगर अब खुद जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन ने इस खबर को कन्फर्म कर दिया है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा कर दिया है।

सोशल मीडिया के जरिए दी ख़ुशख़बरी

रविवार सुबह टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराज और उनके पत्नी संजना गणेशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपने बेटे के जन्म की खुश खबरी फैंस को सुनाई। साथ ही दोनों ने अपने नवजात की तस्वीर और उसका नाम भी फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने लिखा, ”

“हमारा छोटा परिवार बढ़ गया है और जितनी हम कल्पना कर सकते थे हमारा दिल उतना भर गया है! आज की सुबह हमने अपने नन्हे बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया। हम चांद पर हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लाएगा हम उसका इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी टीम के लिए आई बुरी खबर, भारतीय बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाने वाले गेंदबाज ने लिया संन्यास

2021 में हुई थी दोनों की शादी

Jasprit Bumrah And Sanjana Ganesan
Jasprit Bumrah And Sanjana Ganesan

जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद मार्च 2021 में शादी कर ली की थी। शादी कोरोना के समय में हुई थी। ऐसे में बेहद कम लोग इनकी शादी में शरीक हो पाए थे। दोनों का क्रिकेट से काफी गहरा सम्बन्ध है। बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं, जबकि संजना गणेशन भी क्रिकेट की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। वह बड़े – बड़े मुकाबलों में प्रसारकों के लिए मैच प्रेजेंटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। साथ ही आईसीसी के साथ भी उनका स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट है।

यह भी पढ़ें: टीम को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर एशिया कप 2023 से हुआ बाहर

"