बड़ी खबर – सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड पहुंचे Jasprit Bumrah, क्या 2023 वर्ल्ड कप तक हो जाएंगे फिट? BCCI ने किया बड़ा खुलासा ∼
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इंदौर में खेले गए पिछले टेस्ट में उन्हें कंगारुओं के हाथों 9 विकेट की करारी शिकस्त मिली। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में जाने के लिए अगला मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।
पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के एकदिवसीय विश्व कप तक फिट होकर टीम में वापसी की संभावना है। यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं।
पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं

बता दें कि जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) पिछले 4-5 महीनों से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। आखिरी बार वह पिछले साल 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद वह अपनी पीठ की चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे। टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में उनकी कमी बेहद खली। जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने भारत को कई महत्वपूर्ण मैच जिताए हैं।
इलाज के लिए जाएंगे न्यूजीलैंड

बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) न्यूजीलैंड में होने वाली पीठ की सर्जरी के लिए रवाना हो चुके हैं। 1 से 2 के अंदर उनकी सर्जरी होगी मगर इसके बाद बुमराह को वापस अपने पैरों पर खड़े होने में 4 हफ्तों का वक्त लग सकता है। वहीं क्रिकेट के मैदान पर उनकी वापसी में 3-5 महीने तक का वक्त लगेगा।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) जिस डॉक्टर के पास सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड गए हैं, उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का इलाज किया था। वहीं आर्चर से पहले वह कीवी दिग्गज शेन बॉन्ड के इंजरी में भी उनकी मदद कर चुके हैं। अब देखना है कि जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) कितनी जल्दी स्वस्ठ होकर मैदान पर खेलते दिखाई देंगे।