Jasprit Bumrah Clean Bowled Gaylen Maxwell On A Yorker.
Jasprit Bumrah clean bowled Gaylen Maxwell on a yorker.

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच राजकोट में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले खेली जा रही इस सीरीज को दोनों टीमों की अंतिम तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। श्रृंखला के पहले दोनों मुकाबले जीतकर भारत सीरीज अपने नाम कर चुका है। मगर अब इस मुकाबले को जीत टीम इंडिया की नजरें कंगारुओं का सूपड़ा साफ़ करने पर होंगी। वहीं, मेहमान टीम अपने सम्मान के लिए इस मैच की जीतना चाहेगी।

इसी मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसके लिए भारतीय फैंस की आंखे काफी समय से तरस रही थी। इस वाकिए की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, तो आइये आपको भी बताते है कि क्या खास है इस वीडियो में।

Jasprit Bumrah की सटीक यॉर्कर पर ढेर हुए कंगारू बल्लेबाज

Video: जसप्रीत बुमराह ने डाली खतरनाक यॉर्कर, जिसपर ग्लैन मैक्सवेल हुए क्लिन बोल्ड, वीडियो हुआ वायरल
Ind Vs Aus

रोजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी को अपनी सटीक यॉर्कर पर बीट करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया।

यह वाकिया ऑस्ट्रेलिया की पारी के 39वें ओवर का है, जब बुमराह ने ओवर की आखिरी गेंद मैक्सवेल को यॉर्कर डाली। कंगारू बल्लेबाज ने इस गेंद को रोकने के लिए बल्ला अड़ाना चाहा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और गेंद स्टंप से टकरा चुकी थी। मैक्सवेल 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल की हुई छुट्टी, तो सरफराज खान को मिल मौका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

Jasprit Bumrah ने नहीं किया सेलिब्रेट

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah ने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड करने के बाद ज्यादा सेलिब्रेट नहीं किया, क्योंकि उन्हें पता है कि वे जब चाहे अपनी यॉर्कर्स से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले फैंस बुमराह की ऐसी घातक गेंदबाजी देख काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह धाकड़ गेंदबाज भारत के वर्ल्ड कप अभियान में काफी योगदान देगा।

खैर, आज मैच की शुरुआत में बुमराह अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे। उन्होंने शुरूआती ओवर में काफी रन खर्च किए, लेकिन कुछ ही देर बाद बुमराह ने वही किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। उन्होंने मार्नस लाबुशेन (72), एलेक्स कैरी (11) और मैक्सवेल को आउट किया।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट को कहेंगे अलविदा? इस‌ बड़ी वजह से ले रहे हैं संन्यास

"