Jasprit Bumrah: टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है. भारत ने यह मैच दूसरे ही दिन 7 विकेट से जीत लिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बेहद शानदार गेंदबाजी की. इस मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah) और डीन एल्गर (Dean Elgar) को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। लेकिन इस मैदान पर जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर के ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
Jasprit Bumrah ने अपने नाम किया रिकॉर्ड

जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah) अब दक्षिण अफ्रीका में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रिका में उनके नाम अब 38 विकेट है. उन्होंने मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया है. शमी के नाम 35 विकेट हैं।
जसप्रीत बुमराह न्यूलैंड्स, केपटाउन में मेहमान गेंदबाज के रूप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने शेन वार्न और जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है. ग्लैंड के कॉलिन ब्लिथ 25 विकेट के साथ सबसे ऊपर हैं.
केपटाउन में गड़ा जीत का झंडा
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का केपटाउन सूखा आखिरकार खत्म हो गया है, दो बार की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनलिस्ट ने न्यूलैंड्स में पहली बार जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को मैच के दूसरे दिन ही हरा दिया। टेस्ट क्रिकेट में ये मैच सबसे कम समय में पूरा होने वाला मैच था. दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही. इसे पहले साल 2011 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी की कप्तानी में टीम ने टेस्ट सीरीज ड्रा करने में कामयाब रही थी.
यह भी पढ़ें: इस युवा भारतीय खिलाड़ी को विदेशी टीम से आया ऑफर, देश से गद्दारी कर निकल गया खेलने, धोनी को मानता आइडल