Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में अच्छी वापसी की है. दूसरे टेस्ट मैच में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बहुत अच्छी गेंदबाज़ी की. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैथ भी चुना गया। हाल ही में वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं. टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बनने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. अब ये स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Jasprit Bumrah ने जताई नाराजगी
टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज बनने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में दो तस्वीरें नजर आ रही हैं. जिसमें लोगों से भरे स्टेडियम के सामने सिर्फ एक समर्थक के साथ एक खाली स्टैंड दिखाई दे रहा है. इस पोस्ट से उन्होंने उन लोगों की तुलना की है जिन्होंने उनका समर्थन किया और बधाई दी. इस फोटो में सिर्फ एक समर्थक समर्थन देने के लिए बैठा है और बधाई देने के लिए पूरा स्टैंड भरा हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि आपका समर्थन करने कोई नहीं आएगा लेकिन बधाई देने के लिए पूरी बड़ी भीड़ आएगी.
अंग्रेजों को धुल चटाकर जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया नया मुकाम, बने टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज
अपनी गेंदबाजी से Jasprit Bumrah ने मचाया कोहराम
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैच खत्म हो चुके हैं। अब तक इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक दो मैचों में 15 विकेट लिए हैं. दूसरे टेस्ट मैच में टीम की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे मैच के लिए बुमराह को आराम दिया जा सकता है।