Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारत ने 106 रन से जीत लिया। मैच चौथे दिन ही समाप्त हो गया. इस मैच में टीम इंडिया ने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जहां अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया तो वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से भी शतक निकला. गेंदबाजी में भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहर बरपाया और 9 विकेट झटके. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. लेकिन अब टीम को अगले मैच में बड़ा झटका लग सकता है. तीसरे टेस्ट मैच से बुमराह बाहर हो सकते हैं .
तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं Jasprit Bumrah
दूसरे टेस्ट मैच के हीरो रहे टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. क्रीकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे टेस्ट मैच के लिए बुमराह को आराम दिया जा सकता है. चयनकर्ता उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से आराम देने की सोच रहे हैं ताकि आखिरी दो मैचों में बुमराह तरोताजा होकर वापसी करें. बुमराह पिछले महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में चयनकर्ता उन्हें आराम देने के बारे में सोच सकते हैं. उनकी जगह तासीर टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है.
टीम में किसकी होगी वापसी और कौन रहेगा बाहर
टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए गए हैं कि कोहली बाकी बचे मैच भी मिस कर सकते हैं. फिलहाल कोहली अपने परिवार के साथ विदेश में हैं. टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि कोहली की उपलब्धता जानने के लिए उनसे संपर्क किया जाएगा. वहीं तीसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी भी नामुमकिन नजर आ रही है. हैमस्ट्रिंग चोट के बाद जडेजा अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की टीम में वापसी हो सकती है.