3.आवेश खान

टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को भी पिछले साल के आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने पर टीम इंडिया में जगह दी गई थी। आवेश खान को पिछले साल खेली गई एशिया कप में भी टीम इंडिया के स्कवाड मे जगह दी गई थी। हालांकि बेहतर स्वास्थ्य न होने कारण आवेश खान को एशिया कप से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद आवेश खान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन ओडीआई मैचों की घरेलू सीरीज में वापसी हूई थी लेकिन बेहतर प्रदर्शन न कर पाने कारण उन्हे टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था।
आवेश खान (Avesh Khan) को उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज में टीम इंडिया में जगह दी गई थी लेकिन वहाँ पर हार्दिक पंड्या ने उन्हे किसी भी मुकाबलें में अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल नही किया था। अब आयरलैंड सीरीज में भी उन्हे मौका मिलने का अवसर कम ही दिखता है,क्योंकि टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है। जिसके बाद आवेश खान के करियर पर भी खतरा मंडराने लगा है।