Jasprit Bumrah Will Not Give A Single Chance To These 3 Players Of Team India On Ireland Series

2. शाहबाज अहमद

Shahbaz Ahamad
Shahbaz Ahamed

शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahamed) टीम इंडिया (Team India) के युवा ऑलराउंडर है,उन्हे आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में जगह दी गई है। शाहबाज अहमद आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते है,उन्होंने आईपीएल में कुल 39 मुकाबले खेलते हुए बल्ले से 321 रन और गेंद से 14 विकेट हासिल किए है। शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahamed) का ओडीआई मे टीम इंडिया के लिए डेब्यू हो गया है

लेकिन अभी तक टी20 में उनका डेब्यू नही हुआ है। आयरलैंड की सीरीज में टी20 में डेब्यू की आस लगाकर बैठे है। वहीं इस सीरीज में वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया का हिस्सा है,इस स्थिति मे टीम इंडिया के अगले दोनों मैचों की प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को ही मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़े,,‘अब बुमराह ही जिताएगा वर्ल्ड कप..’ 327 दिन बाद जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में झटके 2 विकेट, फैंस ने इस तरह दिया रिएक्शन

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...