Rohit Sharma: अगले साल जून महीने में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए टीम इंडिया (Team India) ने भी कमर कस ली है. बीसीसीआई (BCCI) ने अब कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सपोर्टिंग स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया है. द्रविड़ अब टी20 वर्ल्ड कप तक टीम के कोच बने रहेंगे. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है.उनके खेलने को लेकर बोर्ड सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बड़ा बयान दिया है.
टीम में पक्की नहीं है Rohit Sharma की जगह
बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पुष्टि की है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 टीम में चयन को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया जा सकता. ऐसा मानना है कि रोहित को 3-30 जून तक आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए, और कुछ मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि उन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी भूमिका पर स्पष्टता मांगी है। उन्होंने कहा,
“हमारे पास टी20 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज है और इंडियन प्रीमियर लीग है और हम एक अच्छा निर्णय लेंगे।”
लंबे समय से टी20 क्रिकेट से दूर है Rohit Sharma
टीम इंडिया (Team India) के दो सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से दूर हैं. इन दोनों ने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद से दोनों खिलाड़ियों ने कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है. आगामी वर्ल्ड कप में इन दिग्गज के खेलने पर असमंजस की स्तिथि बनी हुई है. फिलहाल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम के कप्तान हैं. टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर आखिरी फैसला दोनों खिलाड़ियों को ही लेना है.
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर, एक साथ टीम से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी
अर्जुन तेंदुलकर की तरह ही WPL 2024 ऑक्शन में फ्लॉप हुई एक्स गर्लफ्रेंड, लगी सब्जियों के दाम में बोली