Jaya Bachchan : अपने बेहतरीन अभिनय से 70 के दशक में लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जय बच्चन मौजूदा समय में फिल्मों में बहुत कम दिखाई देती है। साल 2017 में भोजपुरी फिल्म द ग्रेट लीडर के बाद सीधे 2023 मैं बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई दी थी। फिल्मों में यह बहुत कम काम करती उसके बाद भी इनके ऊपर बने मीम सोशल मीडिया पर आयें दिन वायरल होते रहते है। जया बच्चन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के जरिए उन पर मीम बनाने वाले लोगों पर बड़ा बयान दिया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Jaya Bachchan ने मीम बनाने वाले लोगों पर दिया बड़ा बयान
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी और 70 के दशक में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) का पैपराजी पर गुस्सा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता रहता है। इनके इस वीडियो का लोग अक्सर मीम बनाते है और इनके ऊपर बने मीम खूब वायरल होते रहते है। जया बच्चन ने हाल ही में नव्या नंदा (Navya Nanda) के पॉडकास्ट शो ” व्हाट द हेल नव्या” के दूसरे सत्र के पहले एपिसोड में गई थी। जब नव्या ने जया बच्चन से उन पर मीम बनने और उन्हे जया इंग कहे जाने के बारे में पूछा इस पर उन्होंने इसका उत्तर देते हुए कहा की,,
““मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जो लोग ये मीम्स बना रहे हैं वे बहुत बुरे हैं। उन्हें इसे ठीक से करना चाहिए।”
नव्या नंदा के शो ” व्हाट द हेल नव्या” में जया बच्चन के पॉडकास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
https://www.instagram.com/reel/C2xB4zKNq3p/?utm_source=ig_web_copy_link
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: अचानक चमकी हनुमा विहारी की किसमत, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए किया इस खिलाड़ी को रिप्लेस
कौन नव्या नंदा?
जैसा की हमने आपको बताया की बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन हाल ही में नव्या नंदा (Navya Nanda) के शो ” व्हाट द हेल नव्या”में नजर आई थी। जहां पर उनकी बेटी श्वेता नंदा बच्चन (Shweta Bachchan Nanda) भी मौजूद थी। आपको जनक्री के लिए बात दें इस पॉडकास्ट की हेड नव्या नंदा बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बेटी है। नव्या नंदन जया बच्चन की रिश्ते में नातिन गई थी। नानी जय बच्चन के साथ नव्या नंदा का यह पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।