Jitesh-Sharma-Can-Become-A-Threat-To-Rishabh-Pants-Career

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया। इस दौरे पर नीली जर्सी वाली टीम की कमान दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों में होगी, जो लगभग एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया है।

जितेश शर्मा के आने से ऋषभ पंत की बड़ी मुश्किलें

ऋषभ पंत के करियर पर मंडराया खतरा, 160 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले विकेटकीपर ने टीम इंडिया में ली उनकी जगह
Rishabh Pant

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 14 मुकाबलों में 23.77 की औसत और लगभग 160 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने बतौर विकेटकीपर भी काफी बढ़िया काम किया और टीम इंडिया के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की। ऐसे में यह रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।

दरअसल, ऋषभ पंत का पिछले साल दिसंबर में गंभीर सड़क हादसा हुआ था, जिसके चलते वो क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी वापसी की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऋषभ एशिया कप 2023 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मगर इतने गंभीर हादसे के बाद उनके लिए  वापसी करना आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को दिया धोखा!, तमन्ना भाटिया के साथ पीठ पीछे किया फ्लर्ट, वायरल VIDEO देख फैंस के उड़े होश 

जितेश शर्मा के पास है सुनहरा मौका

ऋषभ पंत के करियर पर मंडराया खतरा, 160 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले विकेटकीपर ने टीम इंडिया में ली उनकी जगह
Jitesh Sharma

दरअसल, आगामी विश्व कप के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर की तस्वीर साफ़ नहीं है। फ़िलहाल संजू सैमसन और ईशान किशन इस रेस में सबसे आगे हैं। वहीं, ऋषभ पंत की स्क्वॉड में जगह उनकी रिकवरी और एशिया कप में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। ऐसे में जितेश शर्मा के पास आयरलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन दिखा कर चयनकर्ताओं के दरवाजे पर दस्तक देने का सुनहरा मौका है। वहीं, बीसीसीआई भी आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे ऋषभ पंत की जगह लगातार क्रिकेट खेल रहे जितेश शर्मा को अधिक वरीयता दे सकती है।

आयरलैंड दौरे के लिए चयनित भारतीय स्क्वॉड इस प्रकार है –

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें: ‘जीतने की भूख और ललक नहीं है..’ वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी हार के बाद वेंकटेश प्रसाद का फूटा गुस्सा, हार्दिक समेत टीम को लगाई फटकार 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...