बर्मिंघम टेस्ट में शतक लगा जो रूट निकले विराट कोहली से आगे, फैब फोर में भी बने नंबर 1

Joe Root: इंडिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में पांचवा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के आखरी दिन इंग्लैंड की टीम शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए जीत के काफी नजदीक नजर आ रही है. आखरी दिन का खेल शुरू होने पर इंग्लैंड की टीम को 119 रन की जरूरत थी जिसमें उनके दो शानदार बल्लेबाज़ जो रूट और जोनी जॉनी बेयरस्टो क्रीज़ पर जमे हुए है. इंग्लैंड के धाकड़ खिलाडी जो रूट शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 28 वां शतक भी लगा चुके है. पाचवें दिन बल्लेबाजी के साथ जो रूट ने विराट कोहली को पीछे छोड़ फैब फोर में नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है.

कोहली को शतकों के मामले में छोड़ा पीछे

Joe Root

पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें दिन जो रूट (Joe Root) 76 रन के निजी स्कोर के साथ मैदान पर उतरे थे. इसके बाद मोहम्मद सिराज की एक गेंद पर शानदार चौका लगाकर रूट ने अपना 28वां शतक पूरा किया. इस शतक के साथ रूट (Joe Root) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गये है. विराट कोहली के नाम अभी 27 शतक दर्ज है. साल 2019 के बाद कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है जबकि रूट उसके बाद 10 से भी ज्यादा शतक लगा चुके है.

फैब फोर में भी Joe Root बने नंबर वन

बर्मिंघम टेस्ट में शतक लगा जो रूट निकले विराट कोहली से आगे, फैब फोर में भी बने नंबर 1

मॉडर्न क्रिकेट में फैब फोर में चार खिलाडियों को जगह मिलती है जिसमें विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन शामिल है. इसमें अब जो रूट सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ साबित होते हुए दिखाई दे रहे है. फैब फोर में रूट (Joe Root) 28 शतक के साथ टॉप पर आ गये है जबकि कोहली और स्मिथ 27 शतक के साथ नंबर दो पर है और विलियम्सन 24 शतक के साथ तीसरे नंबर पर. इसके अलावा अगर रन बनाने के की बात करे तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी रूट (Joe Root) फैब फोर में सबसे आगे है. वो इस ग्रुप में 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाने वाले एकलौते बल्लेबाज़ है. इसके बाद विराट कोहली (8074 रन), स्टीव स्मिथ (8016 रन), और केन विलियम्सन (7368) रन का नाम आता है.

और पढ़िए:

“चौथे दिन इंडियन टीम डरी हुई थी…” भारतीय टीम के प्रदर्शन रवि शास्त्री ने किया ये बड़ा दावा

टेस्ट मैच की चौथी पारी में बल्लेबाज़ी से निराश भारतीय कोच ने लगाई फटकार “बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हम”

रवि शास्त्री ने लाइव मैच में बताया की कोहली नहीं इस खिलाडी को मानते है वो बेस्ट, की जमकर तारीफ

"