Kamindu Mendis: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी गुरुवार से शुरू हो चुका है। मगर भारत से कुछ मील दूर ही श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच भी टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में ही युवा श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis ) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साथ ही अपनी विशाल पारी की बदौलत वे कीवी टीम को बैकफुट पर धकेलने में सफल रहे।
Kamindu Mendis ने रचा इतिहास

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल के मैदान में खेला जा रहा है। यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान श्रीलंका ने 305 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है, जिसमें टीम के युवा बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis ) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 173 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 114 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस इनिंग की बदौलत मेंडिस के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने चुनी बेस्ट प्लेइंग XI, रोहित-कोहली-धोनी को किया बाहर, इन 5 खिलाड़ियों को दी जगह
पाकिस्तानी बल्लेबाज का तोड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, 25 साल के कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis ) लगातार 7 टेस्ट मैचों में 50 या उससे अधिक रन बनाने में सफल हो गए हैं। ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान के सऊद शकील के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने भी 7 टेस्ट मैचों में बैक टू बैक 50+ रन की पारियां खेली थी।
पहले कामिंदु मेंडिस सुनील गावस्कर, बर्ट सटक्लिफ, सईद अहमद और बेसिल बुचर के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर थे। मगर अब वे संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। वहीं, अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले की किसी भी पारी में भी 50 रन का आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो वे इस रिकॉर्ड के शिखर पर पहुंच जाएंगे।
लगातार बना रहे हैं रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी मुकाबले से इतर कामिंदु मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 6 टेस्ट मैचों की 10 पारियों 77.22 की औसत से 695 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। अब बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने 7वें टेस्ट मैचों में चौथा शतक जड़ अपने नाम का डंका बजा दिया है।
रेड बॉल क्रिकेट में कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis ) जमकर रन बना रहे हैं, लेकिन वनडे और टी20 में उनका बल्ला अब तक खामोश रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि वे श्रीलंका के लिए जल्द ही सभी प्रारूपों में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : खत्म हुआ श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर, टीम इंडिया में नहीं मिलेगी एंट्री, इस दिन खलेंगे अपना विदाई मैच