Kane-Williamson-Made-A-Record-In-His-Name-Left-Don-Bradman-And-Virat-Kohli-Behind

Kane Williamson: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड अच्छी स्थिति में है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया है. उन्होंने इस मैच में शतक लगाया है. इस शतक के साथ उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ दिया है.

Kane Williamson का 30वां टेस्ट शतक

Kane Williamson

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाया. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया है. इस शतक के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक हैं. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट क्रिकेट में विराट के नाम 29 शतक भी हैं. यह विलियमसन का अपने घरेलू मैदान पर 17वां टेस्ट शतक था. विलियमसन के नाम न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक और सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

कैसा रहा मैच के पहले दिन का हाल?

Kane Williamson Rachin Ravindra

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपना पहला विकेट महज 2 रन पर खो दिया. इसके बाद 39 रन पर न्यूजीलैंड ने अपना दूसरा विकेट खो दिया. लेकिन इसके बाद केन विलियमसन (Kane Williamson) और रचिन रवींद्र ने पारी को बखूबी संभाला. पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाज शतक लगा चुके थे और 219 रनों की साझेदारी कर क्रीज पर टिके हुए थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए त्सेपो मोराकी और डेन पीटरसन ने एक-एक विकेट लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 258 रन बना लिए थे.

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में मौजूद हैं शुभमन गिल के 3 बेहतरीन रिप्लेसमेंट, लेकिन IPL ब्रांड ना होने की वजह से द्रविड़-अगरकर नहीं देते मौका

VIDEO: श्रेयस अय्यर में आई बिजली सी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर तेजी से लपका ऐसा कैच, अंग्रेजी बल्लेबाज के भी उड़े होश

"