“केले की दुकान लगाओ और अंडे बेचो” IPL के कारण टीम इंडिया के ऊपर पड़ रहे प्रेशर पर Kapil Dev ने कसा तंज, खिलाड़ियों को दी हिदायत ∼
भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) इन दिनों अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के क्रिकेटरों को लेकर बड़ा बयान दिया है। साल 1983 में भारत को विश्व कप जिताने वाले कपिल देव ने कुछ समय पहले मेंटल हेल्थ को लेकर बात की थी। लेकिन इस बार फिर से उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के ऊपर आईपीएल के प्रेशर को लेकर टिप्पणी की है। जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए हैं। बहरहाल, कपिल देव (Kapil Dev) का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
Kapil Dev ने टीम इंडिया को दी हिदायत
दरअसल, कपिल देव (Kapil Dev) ने अपने एक बयान में खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा है कि, अगर आप मैच में दवाब नहीं झेल सकते को फिर अपने जीवन में कुछ और कीजिए। साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए यहां तक कह दिया है कि, ऐसे खिलाड़ी जो मैच में प्रेशर नहीं झेल पाते हैं उन्हें केले की दुकान लगानी चाहिए या फिर अंडे बेचने चाहिए। बता दें कि कोलकाता में एक सभा को संभोधित करते हुए कपिल देव ने आगे कहा कि,
“खिलाड़ी कहते हैं कि हम आईपीएल खेल रहे हैं इसलिए दबाव है. प्रेशर शब्द सामान्य हो गया है. ऐसे खिलाड़ियों से मैं कहता हू कि मत खेलो. आपसे खेलने के लिए कौन कह रहा है? अगर ऐसे लेवल पर खेल रहे हैं तो दबाव होगा ही. आपकी तारीफ भी होगी और आलोचना भी. अगर आप आलोचना से डरते हैं तो मत खेलिए.
आप देश के लिए खेल रहे हैं और आप पर दबाव है. यह कैसे संभव है? जिस देश की 100 करोड़ की आबादी हो उनमें से केवल 20 खिलाड़ी खेल रहे हैं और आप कहते हैं कि दबाव है. प्रेशर के बजाय यह कहें कि मुझे देश के लिए खेलने पर गर्व है।”
कपिल देव ने खिलाड़ियों के प्रेशर को लेकर दिया बड़ा बयान
कपिल देव (Kapil Dev) ने खिलाड़ियों के प्रेशर के बारे में आगे कहा कि,
” प्रेशर विदेशी शब्द है जो अमेरिका से आया है.क्या कोई आपको खेलने के लिए मजबूर कर रहा है? ऐसे में जाओ केले की दुकान लगाओ और अंडे बेचो. आपको देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मौका मिला है तो आप इसे दबाव में क्यों लेते हैं? इसे खुशी के रूप में लें और मौज करें. जिस दिन आप ऐसा करना शुरू कर देंगे आपको आसान लगेगा।”
यह भी पढ़िये : “तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या”, Suryakumar Yadav को बड़े-बड़े शॉट लगाते देख दंग रह गए थे विराट कोहली, SKY ने किया खुलासा|
IND vs BAN: वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, भारत के खिलाफ शाकिब अल हसन ने की वापसी|