कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए पांच हफ्ते हो चुके हैं। अब यह फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी धमाल मचा रही हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के अलावा, कियारा आडवाणी, तबू और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं।
हांलाकि अभी भी यह फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, ऐसे में सब की नजरें इस फिल्म की कमाई पर हैं कि आखिर कार्तिक आर्यन की फिल्म 200 करोड़ का बिजनेस कर सकेगी की नहीं।
Kartik की फिल्म भूल भुलैया 2 ने मचाया धमाल
आपको बताते चले कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 इस साल की सबसे हिट फिल्म बन गई हैं। इस फिल्म ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म को देखने के लिए अब तक सिनेमाघरों में लगभग एक करोड़ तक लोग पहुंच चुके हैं। जी हां आपने सही पढ़ा हैं, अब तक सिनेमाघरों में कार्तिक की फिल्म को देखने के लिए 10 मिलियन लोग पहुंच चुके हैं। कोरोना के बाद से ही यह फिल्म अब तक की सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हो गई हैं, जिसकी धमाकेदार ओपनिंग रही हैं। फिल्म ने पहले दिन ही 13 करोड़ 14 लाख रुपये की कमाई की थी।
सिनेमाघरों में इतने करोड़ लोग देख चुके हैं फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्मों में यह पांचवी हिट फिल्म हैं। वहीं कमाई के मामले में यह फिल्म सबसे आगे निकल गई हैं। इस फिल्म ने सफलता के अलग झंडे गाड़ दिए हैं। वाकई में एक करोड़ लोगों का सिनेमाघरों में जाकर फिल्म को देखना, यह रिकॉर्ड वाकई में शानदार हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी को लगभग 90 लाख लोगों ने सिनेमाघरों में जाकर देखा था। वहीं उनकी फिल्म लुका छुपी को देखने वालों की संख्या साढे़ आठ करोड़ रही थी।
आने वाले दिनों में फिल्म कर सकती हैं और ज्यादा कमाई
जानकारी के अनुसार अगर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं की जाती तो अब तक यह फिल्म सिनेमाघरों में ही 200 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी होती। लेकिन अभी भी उम्मीद कायम हैं कि अगले हफ्ते तक यह फिल्म और ज्यादा कमाई करेंगी। फिल्म लगातार अपनी कमाई से सभी को हर हफ्तें हैरान कर रही हैं।