Karun Nair : करुण नायर (Karun Nair) के लिए इंग्लैंड दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। 8 साल बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में वापसी करने वाले इस बल्लेबाज को खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मिला था, लेकिन वे इसे भुनाने में असफल रहे।
वहीं दूसरी ओर, एक ही मैच में प्रभावित करने वाला 23 वर्षीय खिलाड़ी अब उनकी जगह लेने की दहलीज पर खड़ा है। सालों की मेहनत के बाद मिला अवसर अब नायर के हाथों से फिसलता दिख रहा है।
इंग्लैंड टूर बना Karun Nair के लिए अभिशाप
करुण नायर (Karun Nair) को आठ साल बाद इंग्लैंड टूर के लिए टेस्ट प्लेइंग इलेवन में वापसी का मौका मिला, लेकिन वे उनके लिए अभिशाप बन गया है। उन्होंने छह पारियों में कई बार अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।
करुण नायर (Karun Nair) को खासकर लेंथ बॉल्स और उछाल ने बार-बार परेशान किया। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में ब्रायडन कार्स की इनस्विंग गेंद पर उनका विकेट गिरना तकनीकी कमजोरी को उजागर करता है।
डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों की बारिश करने वाले नायर से तीसरे नंबर पर भारत को स्थिरता की उम्मीद थी। लेकिन वह उस भरोसे पर खरे नहीं उतर सके। ऐसे में जब भारत 1-2 से पीछे है और सीरीज का चौथा टेस्ट एक हफ्ते दूर है, तो बड़ा सवाल है—क्या नायर को एक और मौका दिया जाएगा?
यह भी पढ़ें-लॉर्ड्स टेस्ट के साथ खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, आखिरी दो मुकाबलों से हुआ बाहर
7 साल की मेहनत पर 23 साल के खिलाड़ी ने फेरा पानी
23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने लीड्स टेस्ट में डेब्यू किया और आखिरी पारी में सहज नजर आए। उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर सिर्फ टीम कॉम्बिनेशन के कारण किया गया, न कि खराब प्रदर्शन की वजह से।
अब 23 वर्षीय सुदर्शन करुण नायर के 7 साल की मेहनत पर पानी फेरने के लिए तैयार हैं। करुण के नाकाम होने के बाद अब जब भारत को बल्लेबाजी स्थिरता की जरूरत है, तो सुदर्शन की वापसी की मांग तेज हो गई है।
दीप दासगुप्ता बोले अब सुदर्शन को दें मौका
दीप दासगुप्ता ने नायर के खेल को “टुकड़ों में सहज” बताया और कहा कि एक तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ में जो स्थिरता और आत्मविश्वास दिखना चाहिए, वह नायर में नहीं दिखा। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मौके की बात नहीं है।”
उन्होंने कहा, “करुण को मौके मिल चुके,अब मौके की बात नहीं बल्कि इस बात की है कि आप क्रीज पर कैसे नजर आते हैं। मुझे लगता है कि करुण को अब तक पर्याप्त मौके मिल चुके हैं, और अब सुदर्शन को समय दिया जाना चाहिए।”
यह भी पढ़ें-चतुर गंभीर से हो गई बड़ी गलती, इंग्लैंड में जिस खिलाड़ी की थी सबसे ज़्यादा जरूरत, वही कर दिया बाहर