Posted inक्रिकेट

‘सूर्यकुमार के साथ रिलेशनशिप…..’ खुशी मुखर्जी ने सूर्या की खोली पोल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा 

Khushi Mukherjee Made A Big Revelation About Suryakumar Yadav.
Khushi Mukherjee made a big revelation about Suryakumar Yadav.

Khushi Mukherjee: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. कभी अपने बयान से तो कभी अपनी बोल्ड ड्रेस की वजह से खुशी चर्चा में आ जाती है. अब फिर से एक्ट्रेस ने अपने बयान से तहलका मचा दिया है. इस बार खुशी मुखर्जी ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर दावा किया है कि वह उन्हें मैसेज करते हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर नया हंगामा खड़ा हो गया है.

Khushi Mukherjee ने सूर्या के लिए क्या कहा?

खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि क्रिकेटर्स उनसे संपर्क करने की कोशिश करते थे. उन्होंने सूर्यकुमार पर भी कहा कि, भारतीय कप्तान ने उन्हें बहुत पहले मैसेज किया था. हांलाकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अब उनका सूर्यकुमार यादव से किसी तरह की कोई बातचीत नहीं है. न वह किसी भी तरह की खबरों का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं. खुशी ने आगे कहा, “मैं न तो किसी के साथ कोई रिलेशनशिप में आना चाहती हूँ और न ही अपने नाम को किसी के साथ जोड़कर देखना पसंद करती हूँ. इसलिए सच तो ये है कि ऐसा कोई मामला है ही नहीं.”

रिएलटी शोज कर चुकी हैं खुशी मुखर्जी

24 नवंबर 1996 को खुशी मुखर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत 2013 में तमिल फिल्म ‘अंजल थुराई’ से की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्मों ‘डोंगा प्रेमा’, ‘हार्ट अटैक’ में नजर आई. खुशी (Khushi Mukherjee) हिंदी फिल्म ‘श्रृंगार’ में भी काम कर चुकी है. हालांकि अपने मॉडलिंग करियर के दौरान उन्होंने ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 10’ (2017) व ‘लव स्कूल 3’ जैसी रिएलटी शोज भी किए. इसके अलावा एक्ट्रेस टीवी सीरियल बालवीर रिटर्न्स में ज्वाला परी और पौराणिक शो कहत हनुमान जय श्री राम में भी काम कर चुकी हैं.

बोल्ड अवतार से छाए खुशी मुखर्जी

'सूर्यकुमार के साथ रिलेशनशिप.....' खुशी मुखर्जी ने सूर्या की खोली पोल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा 

खुशी मुखर्जी अपने बयानों से ज्यादा बोल्ड कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. यूजर्स का कहना है कि वो समाज में अश्लीलता फैला रही है. क्योंकि हाल ही में एक्ट्रेस ने आधी कटी ड्रेस पहनी थी. जिस वजह से लोगों ने उनकी क्लास लगा थी. इसके बावजूद खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) अपनी बात खुलकर अपनी बात रखती है. बेबाकी के साथ मीडिया के सामने बोल्ड बयान देती है. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस सूर्यकुमार यादव के खिलाफ बयान देकर खबरों में आ गई है.

ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव से छिनेगी कप्तानी की कुर्सी, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में आखिरी बार संभालेंगे टीम इंडिया की कमान!

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...