Kieron Pollard: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए सभी टीमों ने अपने अपने स्क्वाड पूरे कर लिए हैं। वहीं, फैंस भी आगामी सीजन का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। मगर आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम सुर्ख़ियों में बनी हुई है। उन्होंने हाल ही में गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को 15 करोड़ रूपए में ट्रेड कर कप्तान नियुक्त कर सभी को हैरान कर दिया।
रोहित शर्मा को इस तरह कप्तानी से हटाए जाने के बाद फैंस के बीच काफी ज्यादा नाराजगी देखने को मिल रही है। अब मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने भी टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की खुलकर आलोचना की है।
Kieron Pollard की पोस्ट ने मचाया बवाल
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया है। पोलार्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा, “बारिश खत्म होते ही छाता हर किसी के लिए बोझ बन जाता है। इस तरह जब फायदा मिलना बंद हो जाता है, तो वफादारी खत्म हो जाती है।”
फैंस का मानना है कि कायरन ने इस स्टोरी पर जरिए हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस पर निशाना साधा है एवं उनके रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने वाले फैसले को गलत बताया है।
यह भी पढ़ें: केएस भरत की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुई छुट्टी, इस धाकड़ विकेटकीपर को मिला मौका
Kieron Pollard आईपीएल से ले चुके हैं सन्यांस
आपको बता दें कि कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे। मगर अब वे इस रंगा रंग लीग से सन्यांस ले चुके हैं, हालांकि वह अभी भी मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हैं और बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी सीजन 2022 में खेला था। तब उन्होंने 11 मुकाबलों में 14.40 की औसत से केवल 144 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी के दौरान भी केवल 4 विकेट हासिल किए थे।
पोलार्ड के ओवरऑल आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 189 मैचों में 28.67 की औसत और 147.32 के स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए हैं। इस दौरान 69 विकेट भी हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें: इन 5 क्रिकेटरों के दोस्तों ने अपने ही दोस्त को दिया धोखा और लगाया करोड़ों का चुना