Kkr Batsman Scored 89 Runs In 110 Balls In Ranji Trophy.

KKR: भारत में घरेलू क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023) के नए सीजन का आगाज हो चुका है। यहां उभरते खिलाड़ियों से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी क्षमता और योग्यता का प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, इस टूर्नामेंट के पहली ही दिन कई खिलाड़ियों ने सपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी और खिंचा है।

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले एक युवा खिलाड़ी ने भी रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले दिन गर्दा उठाया है। साथ ही उसने 25 दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी।

KKR के इस खिलाड़ी ने उठाया गर्दा

Kkr Ipl 2024
Kkr

रणजी ट्रॉफी 2024 के ग्रुप डी का एक मुकाबला उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के बीच देहरादून में खेला जा रहा है। इस मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज चुनी और 7 विकेट के नुकसान पर 291 रन बना लिए हैं। मध्य प्रदेश का स्कोर यहां तक पहुंचाने में धाकड़ खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का बड़ा योगदान रहा।

अय्यर ने 110 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 89 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 80 से अधिक रहा, जो रेड बॉल प्रारूप के हिसाब से काफी शानदार है। अपनी पारी के साथ ही वेंकटेश ने इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित-विराट ने चुनी टीम इंडिया, अगरकर ने भी भरी हामी, अब ये 15 खिलाड़ी जाएंगे वेस्टइंडीज

आईपीएल 2023 में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे अय्यर

Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

आईपीएल 2023 में वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन उस तरह का प्रदर्शन नहीं दिखा पाए, जिसकी उनसे उम्मीद थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 मुकाबलों में 28.86 की औसत और 145.85 के स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक जरूर निकले। मगर उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की भारी कमी देखने को मिली।

29 साल के वेंकटेश अय्यर ने अपने तीनों आईपीएल सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 36 मैचों में 28.12 की औसत और 130.25 के स्ट्राइक रेट से कुल 956 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: मुकेश कुमार ने इस खिलाड़ी का करियर किया बर्बाद, अब कभी नहीं मिलेगा खेलने का मौका, सिर्फ 27 साल की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास