भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) मई में चोटिल होने के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल 2023 में एक मैच के दौरान वो बुरी तरह चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए विदेश जाना पड़ा था. जहां सफल ट्रीटमेंट होने के बाद वो भारत तो लौट चुके हैं लेकिन उनके फिटनेस को लेकर संशय बरकरार है.
इन दिनों वो एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. टीम इंडिया में केएल राहुल (KL Rahul) की कमी साफतौर पर काफी महीनों से खल रही थी. लेकिन, अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ऐसे खिलाड़ियों की एंट्री हुई है जिसकी वजह से दिग्गज को संन्यास तक लेने का फैसला करना पड़ा सकता है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
संन्यास के लिए मजबूर हो सकते हैं केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट ओपनर के तौर पर ढूंढ पाना सेलेक्टर्स के लिए बड़ी समस्या बना हुआ था. लेकिन, बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को जब वेस्टइंडीज दौरे पर उनकी जगह मौका मिला तो उन्होंने इस कमी को खलने तक नहीं दिया.
2 मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी ने गजब की बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दोनों ही मुकाबलों में बल्ले से कमाल किया. वहीं रोहित शर्मा ने उनकी जमकर तारीफ भी की. कई मौकों पर कप्तान ये बात भी कह चुके हैं कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर राइट हैंड और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन टीम के लिए मददगार साबित होगा. ऐसे में केएल राहुल की वापसी काफी मुश्किल लग रही है. इसकी बड़ी वजह उनका बार-बार चोटिल होना भी है.
इस खिलाड़ी की वजह से केएल राहुल के टीम इंडिया में वापसी के बंद हो सकते हैं रास्ते
अनुभव के मामले में भले ही केएल राहुल (KL Rahul) कहीं आगे हैं. लेकिन, यशस्वी जायसवाल ने पहले ही डेब्यू टेस्ट में अपनी रणनीति और परीक्षा में पास हो गए थे. इन दिनों वो शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज 229 रन की पार्टनरशिप की थी. इस मैच में युवा बल्लेबाज ने 172 रन की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर लाजवाब बल्लेबाज करते हुए पहली पारी में 57 रन की पारी खेली थी.
कप्तान और यशस्वी ने मिलकर ओपनर के तौर पर 2 टेस्ट में 466 रन की साझेदारी की थी. दोनों के बीच गजब का तालमेल भी देखने को मिला था. कई दिग्गजों ने यशस्वी जायसवाल को आगे भी टीम में मौका देने की गुजारिश की है. यदि इसी तरह से वो प्रदर्शन करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब लोकेश राहुल को संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा सकता है.
यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान ने मिलकर चीन को चटाई धूल, महज 23 रनों पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, 15 मिनट में मैच खत्म