KL Rahul: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से 19 जून तक T20 क्रिकेट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में पांच मैच होंगे जिनमें पहला मैच 9 जून को दिल्ली में अरुण जेठ्ली स्टेडियम में खेला जाना है. साउथ अफ्रीका सीरीज में टीम के सीनियर खिलाडियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली आदि को आराम दिया गया है. रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में दी गयी है. ऋषभ पन्त टीम के उपकप्तान होंगे.
केएल राहुल (KL Rahul) टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. बतौर बल्लेबाज तो वो काफी कामयाब रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए टी20 में बतौर कप्तान वे पहली बार खेलेंगे. अगर राहुल यह मैच हार जाते है तो उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ जायेगा तो शायद ही कोई कप्तान चाहता होगा.
KL Rahul के साथ जुड़ जायेगा ये शर्मनाक रिकॉर्ड
के एल राहुल (KL Rahul) इंडियन टीम के नियमित कप्तान नहीं है लेकिन जब भी कप्तान की जरूरत होती है तो विकल्प के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) का नाम आता है. इस से पहले राहुल इंडियन टीम के लिए साउथ अफ्रीका की टीम के लिए एक टेस्ट और तीन वनडे मैच मने कप्तानी कर चुके है. इस सभी मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब अगर राहुल T20 क्रिकेट के अपने पहले कप्तानी मैच में हार जाते है तो वो तीनो ही फॉर्मेट में अपना पहला ही मैच हारने वाले दूसरे भारतीय कप्तान साबित होंगे.
दिग्गज भारतीय कप्तान के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
अगर हम भारतीय क्रिकेट के उस कप्तान की बात करे तो जो अपने तीनों की फॉर्मेट में पहला मैच हारा हो तो उसमें विराट कोहली का नाम आता है. जी हाँ विराट कोहली की शुरुआत काफी खराब रही थी. इंडियन टीम के लिए सबसे सफल कप्तानों में से कोहली की कप्तानी में टीम को अपने पहले वनडे और पहले टेस्ट के अलावा पहले टी20 मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था.