Kl Rahul Proved To Be A Flop Against Bangladesh
KL Rahul

KL Rahul: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चितम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही है। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के कुछ ही खिलाड़ियों ने संघर्ष करने का दम दिखाया। इससे क्रम में धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला भी खामोश रहा, जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

फ्लॉप हुए KL Rahul

Kl Rahul
Kl Rahul

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वाड में केएल राहुल और सरफराज खान दोनों को जगह मिली थी। ऐसे में प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी, जिस पर कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने पूर्ण विराम लगाते हुए राहुल (KL Rahul) पर भरोसा जताया। मगर यह बल्लेबाज भरोसे पर खरा नहीं उतरा। वे पहली पारी में 52 गेंदों पर महज 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने चुनी बेस्ट प्लेइंग XI, रोहित-कोहली-धोनी को किया बाहर, इन 5 खिलाड़ियों को दी जगह

हो रही है आलोचना

Kl Rahul
Kl Rahul

32 साल के केएल राहुल (KL Rahul) का यह खराब प्रदर्शन देखकर फैंस उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं और उनके स्थान पर सरफ़राज़ को मौका दिए जाने की बात कह रहे हैं। अब राहुल के पास दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाकर आलोचकों का मुंह बंद करना होगा। अन्यथा सीरीज के अगले मुकाबले में सरफ़राज़ खान उनकी जगह ले सकते हैं।

ऐसा है मैच का हाल

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली तीनों सस्ते में निपट गए। मगर इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला।

वहीं, अब रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मोर्चा संभाला हुआ है। 55 ओवर के बाद भारत का स्कोर 219/6 है। जडेजा ने 37 गेंदों पर 30* रन और रविचंद्रन अश्विन ने 42 बॉल में 40* रन जड़ दिए हैं।

यह भी पढ़ें : खत्म हुआ श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर, टीम इंडिया में नहीं मिलेगी एंट्री, इस दिन खलेंगे अपना विदाई मैच

"