&Quot;भगवान से डर बेकार आदमी&Quot; खुद को टी20 वर्ल्ड कप का चैपिंयन बताकर ट्रोल हुए Kl Rahul, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
"भगवान से डर बेकार आदमी" खुद को टी20 वर्ल्ड कप का चैपिंयन बताकर ट्रोल हुए KL Rahul, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

“भगवान से डर बेकार आदमी” खुद को टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बताकर ट्रोल हुए KL Rahul, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ ∼

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में केएल राहुल (KL Rahul) अपनी खराब बैटिंग की वजह से सबसे बड़े विलेन बनकर उभरे थे। पूर्व सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में हद से ज्यादा फिसड्डी साबित हुए थे। जिसकी वजह से केएल को अलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। बहरहाल, केएल राहुल फिलहाल ब्रेक पर हैं, हालांकि वह अपने प्रदर्शन को लेकर अभी तक सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बने हुए हैं। बता दें कि हाल ही में राहुल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान ही शूट किया गया था।

KL Rahul की पुरानी वीडियो हुई वायरल

दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में केएल राहुल (KL Rahul) अपनी विभिन्न पहलुओं की बैटिंग को रेट देते हुए नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में राहुल ने लगभग हर विभाग में खुद को 90 या उससे ज्यादा नंबर दिए हैं और खुद को एक घातक बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शित किया हैं। बहरहाल, वह अपनी इसी वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सभी क्रिकेट प्रेमी उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने केएल राहुल की अलोचना करते हुए लिखा है कि, ‘भगवान से तो डर’ दूसरे यूजर ने लिखा है कि, ‘बेशर्मी की हद है केएल राहुल बांगलादेश श्रीलंका नीदरलैंड को हराकर खुद को सचिन, सहवाग, विराट, रोहित समझ रहे हैं।

केएल सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

&Quot;भगवान से डर बेकार आदमी&Quot; खुद को टी20 वर्ल्ड कप का चैपिंयन बताकर ट्रोल हुए Kl Rahul, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
“भगवान से डर बेकार आदमी” खुद को टी20 वर्ल्ड कप का चैपिंयन बताकर ट्रोल हुए Kl Rahul, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल (KL Rahul) ने केवल दो अर्धशतक के आलावा कुछ खास कमाल नहीं किया। हालांकि उनकी यह दोनों पारियां वर्ल्ड कप की बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसे कमजोर टीम के खिलाफ थी। इन मैचों में भी उनकी बल्लेबाजी को देखकर फैंस को टेस्ट क्रिकेट की याद आ गई थी। बहरहाल, केएल राहुल का यह वीडियो सामने आने के बाद से एक बार फिर से वर्ल्ड कप की दुखभरी यादें ताजा हो गई हैं। लिहाजा, ऐसे में फैंस एक बार फिर से केएल राहुल के खराब प्रदर्शन को लेकर भड़क उठे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

https://twitter.com/goankechore/status/1598551120145940480?s=20&t=zExWFDq7VazMbEqAfGTh_Q

यह भी पढ़िये :

“विदेशी कोच आते हैं पैसा कमाते हैं और गायब हो जाते हैं” Gautam Gambhir ने खोली इंडियन कोच की पोल, दिखाया देशवासियों को इंडियन टीम का आईना|

“भाई टेस्ट मैच में हड्डियां टूट जाती है”, इंग्लैंड से कुटाई खाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों पर भड़के Shoaib Akhtar, Ramiz Raja को भी सुनाई खरी-खोटी|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...