Know How Ms Dhoni'S Wife Sakshi Behaves With Her In-Laws.

MS Dhoni : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे सफल कप्तान कहा जाता है। धोनी ने कई सालों पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास से ले लिया था लेकिन आज भी वह आईपीएल खेलते हुए दिखाई देते है। इस बीच एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के एक बययन की खूब चर्चा हो रही है,जिसमें उन्होंने यह खुलासा किया था की उनका धोनी के माता-पिता के साथ कैसे संबंध है और वह उनके प्रति किस तरह का व्यवहार करती है? आगे हम इस पर विस्तार से बात करने वाले है।

सास के साथ ऐसे पेश आती है MS Dhoni की पत्नी साक्षी

Ms Dhoni With Familly
Ms Dhoni With Family

टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफल कप्तान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) को लोग आज भी उसी तरह से सपोर्ट करते है,जिस तरह टीम इंडिया के लिए जब यह खेलते थे तब इन्हे सपोर्ट करते थे। इसी बीच इनकी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) का एक बयान की चर्चा खूब की जा रही है,जिसे इन्होंने चेन्नई में एक ईवेंट के दौरान दिया था। उस समय साक्षी से जब सास के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया था,उन्होंने यह कहा था की उनकी सास के साथ रिश्ते बहुत अच्छे है। उन्होंने बताया था की धोनी की माँ और वह एक अच्छे दोस्त की तरह रहते है और हर एक बात एक-दूसरे के साथ शेयर करते है।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट छोड़ अब डीजे बजाने को मजबूर हुआ ये खूंखार बल्लेबाज, VIDEO देख हैरत में दुनियाभर के दिग्गज

अपने पिता से आज भी डरते है एमएस धोनी

Ms Dhoni With His Father
Ms Dhoni With His Father

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने ईवेंट के दौरा दिए गए अपने बयान में यह खुलासा किया था। उनके ससुर सख्त मिजाज के है,वह कम बात करना पसंद करते है,हालांकि उन्होंने यह भी कहा था की उनके ससुर किसी भी चीज के लिए उन्हे रोकते टोकते नहीं है। वहीं साक्षी ने यह भी खुलासा किया की भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आज भी अपने पिता से डरते है। उनके अनुसार धोनी आज भी अपने पिता से बातचीत करने से पहले थोड़ा सोचते है फिर उनके सामने बात रखते है।

यह भी पढ़ें : राजकोट में भारत की जीत से पॉइंट्स टेबल में होगा बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान समेत इन 4 टीमों का कटेगा पत्ता, जानिए पूरा समीकरण

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...