Kohli Suddenly Retired From Cricket Amid Dharamsala Test

Kohli: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धमर्शाला में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस श्रृंखला को 3 – 1 से पहले ही जीत चुकी है। मगर रोहित एंड कम्पनी धर्मशाला टेस्ट को जीतकर यह अंतर 4 – 1 करने के लिए उत्सुक नजर आ रही है।

भारत ने यह सीरीज विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना जीती है। ऐसे में माना जा रहा है कि युवा खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट को नई बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शायद यही वजह है कि कोहली (Kohli) ने इसी श्रृंखला के बीच सन्यांस का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें : W,W,W,W…, हसन अली ने वर्ल्ड कप से पहले काटा बवाल, सिर्फ 15 रन देकर झटके विकेट पर विकेट

Kohli ने किया सन्यांस का ऐलान

Virat Kohli
Virat Kohli

साल 2008 में भारत ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था। उस वर्ल्ड कप में एक कोहली कप्तान थे तो उसी टीम में एक और कोहली थे, जो टीम के लिए पारी की शुरुआत करते थे। उनका नाम था तरुर कोहली। तरुर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस का ऐलान कर दिया है।

तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) डोमेस्टिक सर्किट में शानदार प्रदर्शन दिखाया, लेकिन उन्हें कभी टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी। खासतौर पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट के वो शानदार खिलाड़ी रहे। तरुर के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीहरा शतक भी दर्ज है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 307 रन है।

कुछ ऐसा रहा Taruwar Kohli का करियर

Taruwar Kohli
Taruwar Kohli

17 दिसंबर 1988 को पंजाब के जालंधर में जन्मे तरुवर कोहली के दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। साथ ही साथ वे मीडियम पेस गेंदबाजी करने की भी क्षमता रखते थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 55 मैचों की 97 पारियों में 53 की औसत से 4573 रन बनाए। इसके अलावा नाम 74 विकेट भी दर्ज हैं।

वहीं, अपने लिस्ट ए करियर में कोहली ने 72 मैच खेलते हुए 1913 रन बनाए। फर्स्ट क्लास में तरुवर ने 14 शतक और 18 अर्धशतक, जबकि लिस्ट ए 3 शतक, 11 अर्धशतक जड़े हैं। आईपीएल 2008 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। उसके बाद 2009 में वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का भी हिस्सा रहे। हालांकि, यहाँ वे अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे और धीरे धीरे गुमनामी के अंधेरे में खो गए।

यह भी पढ़ें : शिखर धवन ने किया IPL से संन्यास का ऐलान! सोशल मीडिया पर फैंस के लिए लिखा भावुक नोट

"