Krunal Pandya: भारत में घरेलु टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेली जा रही है. टूर्नामेंट में कई बड़े-बड़े खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. गुरुवार 19 अक्टूबर को मुंबई और बड़ौदा (Mumbai vs Baroda) के बीच मैच खेला गया. जहां मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं वहीं बड़ौदा टीम की कमान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) संभल रहे हैं. हालाकिं इस मैच को मुंबई ने 3 रन से अपने नाम कर लिया। लेकिन वडोदरा टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने एक कप्तानी पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. वडोदरा की टीम के लिए यह पहली हार थी.इसके बावजदू उन्होंने अपनी बैंटिंग से सब की वाह-वाही लूट ली।
Krunal Pandya ने खेली कप्तानी पारी
मैच में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और बहुत हद तक ये फैसला टीम के लिए सही भी साबित हुआ. बड़ौदा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई की टीम को 142 रनों पर रोक लिया। कप्तान क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की और एक विकेट भी अपने नाम किया। रनों का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम के लिए शुरआत अच्छी नहीं रही और 55 रन पर अपने पांच विकेट गवां दिए. इस बीच बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान क्रुणाल पांड्या ने पारी को संभाला और अर्धशतक लगाया। क्रुणाल ने 50 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 62 रन बनाए। लेकिन मैच के 19वें ओवर में तुषार देशपांडे ने उनका विकेट लिया। क्रुणाल पांड्या ने मैच को बहुत करीब पंहुचा दिया था.
बड़ौदा टीम की यह पहली हार
कुण्राल पांड्या (Krunal Pandya) की टीम बड़ौदा के लिए इस साल सैयद मुश्ताक ट्रॉफी मे यह पहली हार थी। वहीं मुंबई की टीम के लिए यह लगातार तीसरी जीत थी. मुंबई फिलहाल 12 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर चल रही है. वहीं बड़ौदा 3 में से 2 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ ग्रुप ए में तीसरे पायदान पर है. इससे पहले बड़ौदा की टीम ने जम्मू कश्मीर और मिजोरम को हराया था. बड़ौदा का अगला मुकाबला हरयाण टीम के साथ है. हरियाणा टीम के कप्तान हिमांशु राणा है. हरियाणा की टीम ने अबतक अपने 3 मैचों में से सिर्फ एक मैच जीता है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: बहुत बड़े सेल्फिश निकले विराट कोहली, शतक पूरा करने के लिए कर दी ओछी हरकत