Video: नाथन लियोन की गेंद पर चकमा खाकर गवांया अपना विकेट, फिफ्टी से चुके केएस भरत, तो मायूसी से आंखें हुई नम
VIDEO: नाथन लियोन की गेंद पर चकमा खाकर गवांया अपना विकेट, फिफ्टी से चुके केएस भरत, तो मायूसी से आंखें हुई नम

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम की बल्लेबाजी जारी है। आज मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालाँकि, टीम ने अभी तक अपने 5 विकेट गवां दिए हैं। पाँचवाँ विकेट केएस भरत (KS Bharat) के रूप गिरा।

लियोन को दे बैठे अपना विकेट

Video: नाथन लियोन की गेंद पर चकमा खाकर गवांया अपना विकेट, फिफ्टी से चुके केएस भरत, तो मायूसी से आंखें हुई नम

आपको बताते चलें कि केएस भरत (KS Bharat) के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा है। केएस भरत को स्पिनर नाथन लियोन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। केएस भरत ने 88 गेंद में दो चौकों तथा तीन छक्कों के सहायता से 44 रन बनाए हैं। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाया।

हालाँकि इस पारी में भरत ने कई शानदार शॉट्स भी खेले थे। शुरू में कप्तान स्टीव स्मिथ ने केएस भरत (KS Bharat) को फंसाने के लिए नाथन लायन को बॉलिंग पर लगाया था। लेकिन भरत ने पलटवार करते हुए नाथन लायन की गेंद पर घुटना टेककर शानदार छक्का जड़ दिया और जिसे देखकर स्टीव स्मिथ हैरान रह गए। वहीं केएस भरत ने 44 रनों की पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए।

इसे भी पढ़ें:- Video: विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक तो केएल राहुल दिखे नाखुश, कैमरे में कैद हुई ये हरकत, वायरल हुई तस्वीर

मैच का हाल

Video: नाथन लियोन की गेंद पर चकमा खाकर गवांया अपना विकेट, फिफ्टी से चुके केएस भरत, तो मायूसी से आंखें हुई नम

भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया द्वारा चढ़ाई गई 480 रनों की विशाल लीड का पीछा करने मैदान में उतरे थे। यहाँ टीम के बल्लेबाजों के जज्बे की तारीफ करनी होगी। इस विकेट पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के धुरंधरों ने सभी 6 विकेटों के लिए 50-50 रनों साझेदारी कर नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। फिलहाल टीम साढ़े 400 रनों के बेहद ही करीब पहुँच चुकी हैं और अर्धशतकीय साझेदारी के साथ ही विराट कोहली 125 रन तथा अक्षर पटेल 24 रनों पर आर्टिकल लिखने तक नाबाद खेले रहे हैं। वहीं यह मैच अब यहाँ से ड्रॉ की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि आज मैच का चौथा दिन हैं और अभी भारत के हाथ में 5 विकेट बाकी हैं।

ये देखें वीडियो:-

 

ये भी पढ़ें:-  VIDEO: नेथन लियोन की गेंद पर केएस भरत ने जड़ा दनदनाता हुआ SIX, तो कोहली ने दी शाबाशी, उंचाई देख स्टीव स्मिथ के उड़े होश