Kuldeep-Yadav-Got-King-Out-In-A-Surprising-Way-Watch-Video

Kuldeep Yadav : टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने वेस्टइंडीज की टीम आई। टीम इंडिया के गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)  ने मैच के दूसरे ही ओवर में काइल मायर्स को चलता कर दिया लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज़ ब्रेंडन किंग (Brandon King) और शाई होप (Shai Hope) ने धुंआधार बल्लेबाज़ी करना प्रारम्भ कर दिया। पॉवरप्ले में वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय 54 रन के स्कोर पर एक विकेट था फिर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कुछ ऐसा हैरतअंगेज कारनामा कर ब्रेंडन किंग (Brandon King) को चलता किया। जिसे देखकर सबके सिर चकरा गए,आइये जानते है की कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने ब्रेंडन किंग का विकेट लेने के लिए किस तरह का करतब दिखाया।

हैरतअंगेज अंदाज़ में कुलदीप ने किंग को किया आउट

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav Catch

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अच्छी गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते है। हालाँकि इस बार वह अपनी शानदार गेंदबाज़ी नहीं बल्कि शानदार फील्डिंग की वजह से चर्चा का विषय बने हुए है। जब वेस्टइंडीज के पारी का छठा ओवर चल रहा था, उसी समय अच्छे अंदाज़ में दिख रहे ब्रेंडन किंग (Brandon King) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की तरफ एक शॉट मारा जिसे कुलदीप यादव ने चीते की तरह फुर्ती दिखाते हुए एक शानदार कैच के रूप में पकड़ लिया। कुलदीप यादव के इस शानदार कैच को देखकर सभी हैरान रह गए.

जिसने भी कुलदीप यादव के इस कैच को देखा,सबने कुलदीप यादव की वाहवाही ही किया। आउट होने से पहले ब्रेंडन किंग ने 16 गेंदों में 18 रन बना लिए थे,जिसमे ब्रेंडन किंग (Brandon King) ने 2 छक्के भी लगाए थे। यदि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ब्रेंडन किंग का यह कैच लेने में असफल हो जाते तो मैच किसी और स्थिति में पहुँच सकता था और टीम इंडिया को अधिक चुनौती का सामना करना पड़ सकता था।

यह भी पढ़ें:“वो दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार..”, बाबर आजम के फैन हुए विराट कोहली, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

गेंदबाज़ी में भी किया कमाल

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

शानदार कैच लेकर मैच में टीम इंडिया (Team India) की स्थिति को अच्छा करने के बाद जादुई गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार गेंदबाज़ी भी किया। कुलदीप यादव ने मैच के छठे ओवर में शानदार कैच लिया और 7वे ओवर में आकर पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (Nikolas Pooran) को आउट किया और ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान रोवमेन पॉवेल (Rovman Powell) को चलता किया। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के इस दोहरे झटके से वेस्टइंडीज की टीम को उबरने में थोड़ा समय लग गया जिससे वेस्टइंडीज की टीम 200 रन के आंकड़े को छू नहीं पाई और निर्धारित 20 ओवर में केवल 178 रन ही बना सकी। जिसका पीछा टीम इंडिया ने 17 ओवर में केवल एक विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया।

यह भी पढ़ें:दुनिया के 5 गेंदबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप में झटके सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में इस धाकड़ खिलाड़ी का नाम भी शामिल 

"