Kuldeep Yadav Will Not Get A Chance Against Bangladesh
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav: टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपनी अगली द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए तैयार है। दोनों देशों के बीच भारतीय सरजमीं पर 19 सितम्बर से टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसके बाद रोहित एंड कंपनी का सामना न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से होगा। साथ ही यह बतौर हेड कोच गौतम गंभीर का पहला टेस्ट असाइनमेंट होगा। ऐसे में हर हाल में इस सीरीज को जीतना चाहेंगे।

Kuldeep Yadav को नहीं मिलेगा मौका

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने टेस्ट क्रिकेट में हाल के समय में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी बहुमूल्य योगदान देकर अपनी उपयोगिता साबित की है। यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में उनकी जगह लगभग पक्की है। मगर इसके बावजूद कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना काफी कठिन नजर आ रहा है। चेपॉक की परीस्थितयों को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा थोड़े अलग प्लेइंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : टैक्स देने के मामले में विराट कोहली ने सचिन-धोनी जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट से रोहित शर्मा का नाम गायब

नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चितम्बरम स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में तय है कि टीम इंडिया 3 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी। मगर इसमें कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का खेलना काफी कठिन है। उनके स्थान पर कप्तान रोहित शर्मा रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को मौका दे सकते हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। ये गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी दोनों मोर्चों से मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं।

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India Test
Team India Test

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें : ‘कभी बैट नहीं उठाया और….’ राहुल गांधी ने जय शाह पर किया जुबानी हमला, ICC चेयरमैन बनते ही लगी मिर्ची 

"