Kya Hain Dhanashree Verma Ki Networth
kya hain Dhanashree Verma ki networth

Dhanashree Verma: तलाक के बाद से ही धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) लगातार खबरों में छाईं हुई हैं. युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. अब उनके एक्स हसबैंड चहल तक ने धनश्री (Dhanashree Verma) को कह दिया है कि, उनका घर मेरी वजह से चल रहा है. ऐसे में कोरियोग्राफर की नेटवर्थ पर बहस छिड़ गई है. चलिए तो जानते हैं धनश्री वर्मा की कहां-कहां से कितनी कमाई होती है?

‘राइज एंड फॉल’  में चमकी Dhanashree Verma

तलाक के बाद धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पूरी तरह से अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. इन दिनों वह अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल  में नजर आ रही हैं, जहां उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है. सभी को उनका गेमप्ले काफी पसंद आ रहा है.

कहां-कहां से Dhanashree Verma की होती है कमाई? 

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ एक बड़ी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वह लगभग हर दिन नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिन पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी का फायदा उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी होता है, जहां वह एक-एक रील के लिए मोटी फीस चार्ज करती हैं.
इसके अलावा धनश्री अपनी खुद की डांस फर्म चलाती हैं, जिसकी फीस वह 5000 रुपये प्रति सेशन रखती हैं। साथ ही उनका यूट्यूब चैनल भी उनकी अच्छी-खासी कमाई का जरिया है.

इन फिल्मों और गानों में किया काम

धनश्री (Dhanashree Verma) ने तेलुगु फिल्म “आकासम दाती वास्तव” में भी काम किया है. इसके अलावा वह पंजाबी म्यूजिक वीडियो ‘Balle Ni Balle’, ‘Jutti Kasuri’ ‘Oye Hoye Hoye’ में भी काम कर चुकी हैं. जिसमें उन्होंने मोटी फिस चार्ज की.

कितनी है नेटवर्थ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की कुल नेटवर्थ 24 से 25 करोड़ रुपए के बीच है. उनकी सबसे बड़ी कमाई का जरिया सोशल मीडिया और डांस रील्स हैं, जहां वह हर दिन नए-नए वीडियो शेयर कर मोटी रकम कमाती हैं. वहीं अब फेमस चेहरा बनने के बाद उन्हें इंटरव्यू और बड़े शोज़ के लिए भी लगातार अप्रोच किया जा रहा है.

कब हुआ धना और चहल का तलाक?

साल 2020 में धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल ने शादी रचाई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका. करीब साढ़े चार साल बाद दोनों ने तलाक लेकर अपनी-अपनी राहें अलग कर लीं. फिलहाल दोनों अपने-अपने करियर में बिजी हैं, लेकिन मौका मिलने पर एक-दूसरे पर तंज कसना भी नहीं भूलते.

‘राइज एंड फॉल’ में फूट-फूटकर रोईं धनश्री वर्मा, एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल बने वजह

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...