Dhanashree Verma: तलाक के बाद से ही धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) लगातार खबरों में छाईं हुई हैं. युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. अब उनके एक्स हसबैंड चहल तक ने धनश्री (Dhanashree Verma) को कह दिया है कि, उनका घर मेरी वजह से चल रहा है. ऐसे में कोरियोग्राफर की नेटवर्थ पर बहस छिड़ गई है. चलिए तो जानते हैं धनश्री वर्मा की कहां-कहां से कितनी कमाई होती है?
‘राइज एंड फॉल’ में चमकी Dhanashree Verma
तलाक के बाद धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पूरी तरह से अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. इन दिनों वह अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं, जहां उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है. सभी को उनका गेमप्ले काफी पसंद आ रहा है.
कहां-कहां से Dhanashree Verma की होती है कमाई?
इन फिल्मों और गानों में किया काम
धनश्री (Dhanashree Verma) ने तेलुगु फिल्म “आकासम दाती वास्तव” में भी काम किया है. इसके अलावा वह पंजाबी म्यूजिक वीडियो ‘Balle Ni Balle’, ‘Jutti Kasuri’ ‘Oye Hoye Hoye’ में भी काम कर चुकी हैं. जिसमें उन्होंने मोटी फिस चार्ज की.
कितनी है नेटवर्थ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की कुल नेटवर्थ 24 से 25 करोड़ रुपए के बीच है. उनकी सबसे बड़ी कमाई का जरिया सोशल मीडिया और डांस रील्स हैं, जहां वह हर दिन नए-नए वीडियो शेयर कर मोटी रकम कमाती हैं. वहीं अब फेमस चेहरा बनने के बाद उन्हें इंटरव्यू और बड़े शोज़ के लिए भी लगातार अप्रोच किया जा रहा है.
कब हुआ धना और चहल का तलाक?
साल 2020 में धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल ने शादी रचाई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका. करीब साढ़े चार साल बाद दोनों ने तलाक लेकर अपनी-अपनी राहें अलग कर लीं. फिलहाल दोनों अपने-अपने करियर में बिजी हैं, लेकिन मौका मिलने पर एक-दूसरे पर तंज कसना भी नहीं भूलते.
‘राइज एंड फॉल’ में फूट-फूटकर रोईं धनश्री वर्मा, एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल बने वजह