Ravindra Jadeja : राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ट्रेड के जरिये संजू सैमसन की जगह सीएसके के एक्स खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल किया था. वहीं, अब आरआर में कप्तान के नाम को लेकर चर्चा होने लगी है. हालांकि जडेजा (Ravindra Jadeja) के रास्थान में शामिल होने से पहले ही उनके कप्तान बनाए जाने की खबर थी. अब फिर से सोशल मीडिया पर जड्डू का नाम ट्रेड कर रहा है. लेकिन अभी तक राजस्थान रॉयल्स ने तस्वीर साफ नहीं की है. अब राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने इस सवाल का जवाब खुद दिया है. चलिए तो जानते हैं आखिर किस के हाथों में हो सकती है RR की कमान.
IPL 2026 : कौन होगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान?

IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने ESPNcricinfo से बातचीत में टीम की कप्तानी पर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि कप्तान की रेस में 6-7 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं और अभी तक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर कोई चर्चा नहीं हुई है. प्लेयर लीडरशिप ग्रुप से दो बार बात हो चुकी है, जिसमें एक बार जडेजा भी मौजूद थे.
मालिक ने कहा कि अगले कुछ महीनों में कप्तान चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी. अभी टीम का पूरा ध्यान ट्रेड पर था, जो अब पूरा हो चुका है. इसके बाद फोकस नीलामी पर रहेगा और नीलामी खत्म होने के बाद ही कप्तान का फैसला लिया जाएगा.
RR में लौट कर खुश हैं Ravindra Jadeja

आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने पर मालिक मनोज बडाले बेहद उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए जडेजा जैसा खिलाड़ी मिलना गर्व की बात है. उनके करियर की उपलब्धियाँ किसी परिचय की मोहताज नहीं. IPL हो या इंटरनेशनल क्रिकेट, उन्होंने हर स्तर पर ट्रॉफी जिताई है. वे टीम के लिए टॉप बैटर भी हैं, बेहतरीन गेंदबाज भी और फील्डिंग में तो उनका कोई मुकाबला ही नहीं.
बडाले ने बताया कि जडेजा साल 2008 में भी RR का हिस्सा रहे थे, लेकिन तब वह 19 साल के थे, इसलिए उन्हें बहुत करीब से जानने का मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा कि इतने साल बाद जडेजा का राजस्थान वापस आना उनके लिए ‘घर लौटने’ जैसा ही होगा. जब चेन्नई ने उन्हें ट्रेड करने की जानकारी दी, तब जडेजा ने खुशी जाहिर की थी.
ये भी पढ़ें : IPL 2026 : KKR के इस एक्स खिलाड़ी के लिए आपस में भिड़ जाएगी ये 2 टीमें, बुढ़ापे में भी लगाता है चौके-छक्के
IPL 2026 : काव्या मारन ने किया अपने कप्तान का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी SRH की कमान
