Lenovo Ces 2022

Lenovo ने आज CES 2022 में अपने नए प्रोडक्ट्स को लांच किया है. कंपनी ने इवेंट में ThinkPad X1 लैपटॉप सीरीज के साथ स्मार्ट क्लॉक और स्मार्ट फ्रेम को भी पेश किया है. कंपनी की इस प्रीमियम लैपटॉप सीरीज को प्रोडक्टिव यूजर्स को ध्यान में रख कर ही बनाया गया है. तो चलिए नजर डालते है इन सभी प्रोडक्ट्स के प्राइस और स्पेसिफिकेशनों पर:

Lenovo ThinkPad X1 Yoga, X1 Carbon और X1 Nano का प्राइस

नए लैपटॉप ThinkPad X1 Yoga की कीमत 1,749 डॉलर रखी गयी है जबकि ThinkPad X1 Carbon को 1,639 डॉलर के प्राइस टैग के साथ आता है. इसके अलावा ThinkPad X1 Nano को 1,659 डॉलर की कीमत के साथ अप्रैल महीने में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. साथ ही X1 Yoga और X1 Carbon मार्च महीने में उपलब्ध हो जायेंगे.

Lenovo ThinkPad X1 Yoga के फीचर्स

Ces 2022 में Lenovo ने पेश किये दमदार लैपटॉप के साथ कई और प्रोडक्ट्स, देखें फीचर्स और कीमत

लैपटॉप में 12th जेन इंटल कोर ‘Alder Lake’ प्रोसेसर का इस्तेमाल Intel Iris Xe ग्राफ़िक्स कार्ड के साथ किया गया है.  मार्किट में यह लैपटॉप 32GB तक की LPDDR5 रैम के साथ आएगा. लैपटॉप में स्टोरेज के लिए 2TB NVMe SSD का इस्तेमाल किया जायेगा. डिस्प्ले के तौर पर 14-इंच WQUXGA OLED पैनल 500 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आता है.

कनेक्टिविटी के लिए यहाँ 5G, 4G LTE, WiFi 6E और ब्लूटूथ 5.2 के आलवा दो थंडरपोर्ट, दो USB टाइप A पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और HDMI 2.0 पोर्ट भी दिए गये है.

Lenovo ThinkPad X1 Carbon 10th GEN के फीचर्स

Ces 2022 में Lenovo ने पेश किये दमदार लैपटॉप के साथ कई और प्रोडक्ट्स, देखें फीचर्स और कीमत

लैपटॉप में 12th जेन इंटल कोर ‘Alder Lake’ प्रोसेसर का इस्तेमाल Intel Iris Xe ग्राफ़िक्स कार्ड के साथ किया गया है.  मार्किट में यह लैपटॉप 32GB तक की LPDDR5 रैम के साथ आएगा. लैपटॉप में स्टोरेज के लिए 2TB NVMe SSD का इस्तेमाल किया जायेगा. डिस्प्ले के तौर पर 14-इंच WQUXGA OLED पैनल 500 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आता है.

कंपनी के अनुसार इसमें TouchAOFT और 2.8K OLED का विकल्प भी दिया जायेगा. कनेक्टिविटी के लिए यहाँ 5G, 4G LTE, WiFi 6E और ब्लूटूथ 5.2 के आलवा दो थंडरपोर्ट, दो USB टाइप A पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और HDMI 2.0 पोर्ट भी दिए गये है.

Lenovo ThinkPad X1 Nano के फीचर्स

Ces 2022 में Lenovo ने पेश किये दमदार लैपटॉप के साथ कई और प्रोडक्ट्स, देखें फीचर्स और कीमत

लैपटॉप में 12th जेन इंटल कोर ‘Alder Lake’ प्रोसेसर का इस्तेमाल Intel Iris Xe ग्राफ़िक्स कार्ड के साथ किया गया है.  मार्किट में यह लैपटॉप 32GB तक की LPDDR5 रैम के साथ आएगा. लैपटॉप में स्टोरेज के लिए 2TB NVMe SSD का इस्तेमाल किया जायेगा. डिस्प्ले के तौर पर 13-इंच 2K AOFT टच पैनल 450 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आता है.

लैपटॉप में 49.6WHr की बड़ी बैटरी भी दी गयी है. कनेक्टिविटी के लिए यहाँ 5G, 4G LTE, WiFi 6E और ब्लूटूथ 5.2 के आलवा दो थंडरपोर्ट,  3.5mm ऑडियो जैक और HDMI 2.0 पोर्ट भी दिए गये है.

ऊपर बताये तीनों ही लैपटॉप एंड्राइड 11 पर रन करते है.

Lenovo Smart Clock Essential फीचर

Ces 2022 में Lenovo ने पेश किये दमदार लैपटॉप के साथ कई और प्रोडक्ट्स, देखें फीचर्स और कीमत

लेनोवो ने CES 2022 में अपनी स्मार्टक्लॉक के अपग्रेड मॉडल को भी पेश किया है. Lenovo Smart Clock Essential को गूगल अस्सिस्टेंट के बजाये अलेक्सा वौइस असिस्टेंट के साथ लांच किया है. अलेक्सा सपोर्ट की वजह से आप Amazon से आसानी से प्रोडक्ट कार्ट में ऐड कर सकने के अलावा अलेक्सा सपोर्ट वाली होम डिवाइसों का भी इस्तेमाल कर सकते है.

Smart Clock Essential में सामने LED डिस्प्ले भी दिया गया है जिसके तहत आप आसानी से क्लॉक टाइमिंग, अलार्म सेट करना और रिमाइंडर्स जैसे सभी टास्क पूरे किये जा सकते है. कंपनी की यह स्मार्टक्लॉक 59.99 डॉलर की कीमत में इस महीने के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है.

Lenovo Smart Frame के फीचर्स

Ces 2022 में Lenovo ने पेश किये दमदार लैपटॉप के साथ कई और प्रोडक्ट्स, देखें फीचर्स और कीमत

कंपनी ने लेटेस्ट ट्रेंडिंग इंटीरियर डिजाईन के तहत Lenovo Smart Frame को लांच कर दिया गया है. यह फ्रेम 21.5-इंच की साइज़ के साथ आता है जिसमे आप अपने स्मार्टफोन के जरिये इमेज को शोकेस कर सकते है. इस डिजिटल फ्रेम को आप US और ऑस्ट्रेलिया के मार्किट में 399,99 डॉलर की कीमत में खरीद सकते है.

 

ये भी पढ़े:

Vivo Y21T बस इतनी सी कीमत में हुआ लांच, 50MP प्राइमरी सेंसर और 5,000mAh बैटरी है ख़ास

Samsung Galaxy S21 FE 5G हुआ दमदार फीचर्स के साथ लांच, आईफ़ोन को देगा टक्कर

OnePlus 9RT की लांच डेट का हुआ खुलासा, साथ में Buds Z2 भी होंगे लांच, जानिए क्या हैं फीचर्स

"