&Quot;अब झगड़ा खत्म करते हैं,&Quot; नवीन उल हक ने विराट कोहली से हुई बातचीत को लेकर किया खुलासा

Virat Kohli: अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने दिल्ली में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत-अफगानिस्तान लीग-स्टेज मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी ऑन-फील्ड बातचीत का खुलासा किया है। आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई थी. वर्ल्ड कप के भारत-अफगानिस्तान लीग मैच में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया था और गले मिले थे. अब नवीन उल हक ने मैदान पर जो कुछ हुआ उसे सामने रखा है.

Naveen Ul Haq ओर Virat Kohli  के बीच खत्म हुई नाराजगी

Naveen Ul Haq
Naveen Ul Haq

नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में अफगानिस्तान को भारत में मिले समर्थन और विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी बातचीत के बारे में बात की। उन्होंने कहा,

“फैंस ने भारत के साथ हमारे मुकाबले को छोड़कर सभी मैचों में हमारा समर्थन किया। हमें यहां घर जैसा महसूस हुआ। विराट ने मुझसे इसे खत्म करने के लिए कहा और मैंने कहा ठीक है। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अब उनका नाम नहीं सुनूंगा और फैंस मेरा सपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा,मैं हमेशा अपने साथियों के साथ खड़ा रहूंगा. चाहे वह राष्ट्रीय स्तर पर हो या फ्रेंचाइजी क्रिकेट हो.”

World Cup  2023 में अफगानिस्तान ने किया शानदार प्रदर्शन

Afghanistan Cricket Team
Virat Kohli

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना सर्वश्रेष्ठ विश्व कप प्रदर्शन किया। वे अपने दूसरे-आखिरी लीग मैच तक सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में थे और इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम को कई स्टार खिलाड़ी मिले हैं जो अफगानिस्तान क्रिकेट का भविष्य साबित हो सकते हैं। आपको बता दें कि नवीन उल हक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़ें: शाहरुख़ खान का बड़ा फैसला, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को किया रिलीज! इन 6 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अगर वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला हुआ बारिश की वजह से रद्द, तो सिर्फ इतने ओवर का होगा मैच 

"