If The Final Of World Cup 2023 Is Canceled Due To Rain Then The Match Will Be Played On Reserve Day

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा,यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 के पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की की है। फैंस का मानना है की रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया से भारी है। इसी बीच फैंस के मन यह सवाल है की यदि विश्व कप के खिताबी मुकाबले में बारिश हो जाती है तो फिर मैच के लिए रिजर्व डे है या नहीं। आगे हम इस खबर को विस्तार से बताने वाले है ।

World Cup 2023 फाइनल में हुई बारिश तो क्या होगा?

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)  का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 19 नवंबर में होना है। ऐसे में फैंस के बीच यह सवाल है की यदि इस मुकाबले में बारिश होती है तो क्या आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है या फिर ओवेरों की कटौती की जाएगी। ऐसे में आपको जानकारी के लिए बता दें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विश्व कप 2023 के फाइनल के लिए रिजर्व डे  की व्यवस्था की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच में बारिश खलल डालती है तो इस मैच को अगले दिन रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़े,,“टीम इंडिया भले ही एक भी मैच नहीं हारी हो, लेकिन अब” फाइनल से पहले पैट कमिंस ने दे डाली भारत को चेतावनी

मैच रद्द होने पर कैसे होगा विजेता का फैसला?

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली खिताबी में जंग के दिन बारिश होने की बहुत कम संभावना है। यदि बारिश होती है तो मैच रिजर्व डे 20 नवंबर को खेला जाएगा।

यदि मैच रिजर्व डे के दिन भी पूरा नहीं हो पाता है तो फिर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की ट्रॉफी को शेयर कर दिया जाएगा और भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों को विश्व कप 2023 का विजेता माना जाएगा। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2022 का भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले का रिजल्ट नहीं आ पाया था,जिसके बाद दोनों टीमों को ही संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था।

यह भी पढ़े,,फाइनल से टीम इंडिया को बड़ा झटका! मोहम्मद शमी पर लगाया गया बैन, हैरान कर देने वाली वजह आई सामने