IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का रोमांच इस वक़्त अपने चरम पर है। सभी टीमों ने अपने-अपने शुरुआती मुक़ाबले खेल लिए हैं। हर टीम इस बार पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन कर रही है सिवाए एक टीम के। दरअसल ये एक ऐसी टीम है जिसकी जर्सी हर साल बदलती है लेकिन किस्मत नहीं, जिसके पास एक से एक बड़े नाम वाले खिलाड़ी हैं लेकिन फिर भी इनकी धुनाई कोई भी फिसड्डी टीम करके चली जाती है। तो आईये जानते हैं कौनसी है वो टीम जो हमेशा कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर होकर हर साल हार का रोना रोती है।
IPL 2024 में भी नहीं सुधरी ये टीम
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अगर किसी टीम की कहानी फ्लॉप रही है तो वो है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम। इस टीम के पास बड़े-बड़े नाम वाले खिलाड़ी जैसे की विराट कोहली,फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, सिराज होते हुए भी ये टीम पिछले 16 सालों से ट्रॉफी जीत नहीं पाई है और इस बार भी इस टीम का प्लेऑफ में जाना लगभग नामुमकिन नज़र आ रहा है। ये टीम बस एक दो खिलाड़ियों पर ही निर्भर होकर रह जाती है।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 319 रन विराट कोहली ने बनाए हैं लेकिन उनके रन भी टीम के लिए कारगर साबित नहीं होते हैं। कप्तान फाफ और मैक्सवेल का बल्ला अब तक शांत पड़ा है। केवल दिनेश कार्तिक ही इस टीम में अभी ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर मैच में 190 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। अगर किसी दिन विराट और डीके दोनों जल्दी आउट हो जाते हैं तो ये टीम पूरी बिखर जाती है।
IPL 2024 में भी टूट गया इस टीम का सपना
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सभी टीम अब प्लेऑफ में जाने की तैयारी कर रही है वहीं आरसीबी की टीम का हाल बेहाल है। आरसीबी ने अबतक इस सीजन 6 मुक़ाबले खेले हैं जिसमें से उसे 1 में जीत और 5 में शर्मनाक हार मिली है। फ़िलहाल ये टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर मौजूद है। अब अगर आरसीबी को प्लेऑफ तक पहुंचना है तो अपने बचे हुए 8 मुक़ाबलों में से 6 मुक़ाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे जो की इस वक्त नामुमकिन सा नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: “हमें जल्दी थी क्योंकि…”, 15.3 ओवर में 197 रनचेज करने पर घमंड में चूर दिखे हार्दिक पंड्या, RCB का उड़ाया मजाक