Mujeeb Ur Rahman : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के 13 वें मैच में अफगानिस्तान की टीम ने गतविजेता इंग्लैंड को 69 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afganistan Cricket Team) की वर्ल्ड कप इतिहास की यह दूसरी जीत है,इससे पहले उसने 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की टीम को 1 विकेट से पराजित किया था। इस मैच के जीत के हीरो रहे अफगानिस्तान टीम के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया,जीत के बाद उनसे मिलने उनका एक नन्हा फैन पहुंचा,जो उनसे मिलने के बाद भावुक हो गया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वेररल हो रहा है।
Mujeeb Ur Rahman से मिल भावुक हुआ नन्हा फैन
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 13 वां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच खेला गया,इस मैच को स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से अफगानिस्तान की टीम ने 69 रन से जीत लिया। मैच के हीरो रहे मुजीब उर रहमान से जीत के बाद उनसे मिलने उनका एक नन्हा फैन उनके पास आया। मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) ने उस फैन को गले लगा लिया,अपने स्टार खिलाड़ी से मिलने अफगानिस्तान की जीत के खुशी में वह बच्चा रोने लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस जमकर वायरल कर रहे है।
देखें वीडियो,
This is the way to celebrate the very beautiful game of cricket.
An Afghanistan kid traveled 1100 KM & finally they upset England to win the WC match.
This boy hugged Mujeeb in tears, they admire #Rashid & #Gurbaz to get little happiness from sports.
What a game #ENGvsAFG.🔥 pic.twitter.com/T1D3Uvp4Zv
— Amock (@Politics_2022_) October 15, 2023
यह भी पढ़े,,अफगानिस्तान से मिली हार के बाद बौखलाए जोस बटलर, अपनी टीम का किया बचाव, BCCI पर फोड़ा ठीकरा!
जानिए मैच का पूरा हाल
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में खेले गए इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच मुकाबलें में अफगानिस्तान की टीम ने गत विजेता इंग्लैंड पर 69 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) के 80 रनों की पारी की बदौलत 284 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। इंग्लैंड की तरफ से केवल हैरी ब्रुक के बल्ले से 66 रनों की अर्धशतकीय पारी निकली।
उनके अतिरिक्त सभी बल्लेबाजों ने अफगनिस्तानी के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए,इंग्लैंड की पूरी टीम 215 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) और रशीद खान को 3-3 विकेट और नवीन उल हक तथा फजलहक फारुखी को 1-1 विकेट मिला। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम अंकतालिका में 6 ठवे नंबर पर पँहुच गई है।