विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन जरूर इस साल भारत में होने वाला है, लेकिन उससे पहले विश्व कप में क्वालीफायर करने के लिए 2 टीमें 8 टीमों के साथ संघर्ष कर रही है। जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर का टूर्नामेंट चल रहा है, जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया है और इनमें से 2 टीमें ही वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने वाली है। कल 26 जून 2023 को खेले गए नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज (NED vs WI) के बीच का मैच सुपर ओवर तक जा पहुंचा। लेकिन सुपर ओवर में नीदरलैंड्स के लोगन वैन बीक (Logan van Beek) ने सुनामी ला दी।
सुपर ओवर में वैन बीक बने महाकाल

आपको बताते चलें कि नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज (NED vs ZIM) के बीच खेले गए इस मैच में लोगन वैन बीक (Logan van Beek) ने शानदार बल्लेबाज करते हुए कमाल कर दिखाया। सुपर ओवर में वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाजी करने आए जेसन होल्डर को लोगन वैन बीक (Logan van Beek) ने दिन में तारे दिखा दिए। उन्होंने इस ओवर में 3 छक्के और 3 चौकों के साथ 30 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट पूरा-पूरा 500 का रहा।
वेस्टइंडीज का कोई भी क्रिकेट प्रेमी इस सुपर ओवर को नहीं पचा पाएगा। सुपर ओवर में 30 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की ओर से जॉनसन चार्ल्स और साई हॉप बल्लेबाजी करने आए, जॉनसन चार्ल्स ने सुपर ओवर की पहली बॉल पर छक्का लगाकर उम्मीद जरूर जगाई थी। लेकिन अगली दोनों गेंदों पर केवल 1-1 सिंगल आया। जिसके बाद चौथी बॉल पर जॉनसन चार्ल्स आउट हो गए और अगली 5वीं गेंद पर रोमारियो शेफर्ड भी आउट हो गए।
सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने बनाए मात्र 8 रन

गौरतलब है कि 2 आउट होने के बाद वेस्टइंडीज जैसी टीम भी सुपर ओवर में मात्र 8 ही रन बना पाई। जिसके बाद टीम को इस मैच में 22 रनों से हार भी नसीब हुई, यहाँ गौर करने वाली बात यह भी है कि नीदरलैंड्स की ओर से सुपर ओवर फेंकने भी लोगन वैन बीक (Logan van Beek) ही आए थे। वहीं सुपर ओवर में 30 रन ठोंकने वाले और अपनी टीम के लिए बाद में 2 विकेट भी लेने वाले लोगन वैन बीक (Logan van Beek) को ही इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने न केवल सुपर ओवर में बल्कि प्रमुख में भी बल्ले और गेंद से बेहद कमाल का प्रदर्शन किया था।
ये देखिए वीडियो:-
https://www.instagram.com/reel/Ct9WH4VgeB6/?igshid=MzRlODBiNWFlZA%3D%3D
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: रेप केस में छूटे गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में डाली ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’, बल्लेबाज के छूटे पसीने, हुआ आसानी से OUT
फैंस के लिए आई बुरी खबर, वर्ल्ड कप 2023 से अचानक बाहर हुई ये 4 धाकड़ टीम