Lpl 2023 High Voltage Final Of Lanka Premier League Wanindu Hasaranga'S Team Became Champion

LPL 2023: श्रीलंका में खेले जा रहे लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) का बीते दिन फाइनल मुकाबला खेला गया। दांबुला औरा और बी-लव कैंडी की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने थी। सांसे रोक देने वाले इस मैच को बी-लव कैंडी ने एक गेंद रहते 5 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ बी-लव कैंडी ने लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) का टाइटल जीत लिया। वनिंदु हसरंगा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। आइए विस्तार से मैच का हाल जानें।

दांबुला औरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

Lpl 2023
Lpl 2023

दांबुला औरा और बी-लव कैंडी की टीमें कल यानि 20 अगस्त को लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के फाइनल में आमने-सामने थी। टॉस जीता था दांबुला औरा की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दांबुला औरा को 11 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान कुशल मेंडिस ने 22 तो वहीं सदीरा समरविक्रमा ने 36 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को संभाला। आखिरी के ओवर में धनंजय डीसिल्वा ने भी 29 बॉल पर ताबड़तोड़ 40 रन ठोके। इन पारियों के दम पर दांबुला औरा ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: मिचेल सेंटनर ने डाइव लगाकर एक हाथ से लपका शानदार कैच, बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का, वायरल हुआ VIDEO

बी-लव कैंडी ने लंका प्रीमियर लीग का खिताब जीता

Lpl 2023
Lpl 2023

दांबुला औरा द्वारा मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी-लव कैंडी की शुरुआत बेहद लाजवाब रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। मोहम्मद हैरिस ने 22 रन बनाए, तो वहीं कमिंदु मेंडिस ने भी 44 रनों की पारी खेली। इन दोनों के बाद दिनेश चांडीमल ने 24 और एंजेलो मैथ्यूज ने भी 25 रन बनाए। इन पारियों के दम पर बी-लव कैंडी ने आखिरी ओवर तक चले इस मैच को एक गेंद रहते ही 5 विकेट के नुकसान पर जीत लिया। इसी के साथ बी-लव कैंडी ने लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) का टाइटल जीत लिया।

‘ये वर्ल्ड कप और एशिया कप खेलेगा…’, पहले 0..फिर 1, दूसरे टी20 में फेल होने पर भी जमकर ट्रोल हुए तिलक वर्मा