IPL 2026: आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026) बेहद दिलचस्प रहा. क्योंकि ऑक्शन में उम्मीद से परे बहुत कुछ देखने को मिला. इस बार जाब किंग्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद जोश इंग्लिश को नीलामी में 8 करोड़ मिलना हर किसी के लिए हैरतअंगेज था. लेकिन अब लखनऊ सुपर जायंट्स को करोड़ों का झटका लगने वाला है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिश (Josh Inglis) का आईपीएल 2026 में खेलना मुश्किल लग रहा है. चलिए तो जानते हैं, क्या है पूरा मामला….
IPL 2026 छोड़ेंगे जोश इंग्लिश?
पंजाब ने जोश इंग्लिश ने क्यों रिलीज किया?

रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब किंग्स आईपीएल 2026 के लिए जोस इंग्लिश (Josh Inglis) को रिटेन करना चाहती थी. लेकिन रिटेंशन डेडलाइन से महज 45 मिनट पहले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी अनुपलब्धता के बारे में बताया. जिसने पंजाब किंग्स को भड़काने का काम किया. इस पूरे मामले पर PBKS के सह-मालिक नेस वाडिया ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
कैसा रहा Josh Inglis का आईपीएल में प्रदर्शन?

विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिश (Josh Inglis) के इंडियन प्रीमियर लीग में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल, 11 मुकाबले खेले हैं. 4 मार्च, 1995 को जन्मे जोश ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 11 मुकाबलों में 30.88 की औसत और, 162.6 की स्ट्राइक रेट से 279 रन ठोके. उन्होंने पंजाब को अपनी धुंआधर बैटिंग से टीम को कई बार जीत दिलाई. बल्लेबाजी के साथ जोश विकेटकीपिंग में भी बेहतरीन रहे हैं.
