इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) से 3 मई की दोपहर 3.30 बजे लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने नौ में से पांच मैचों में जीत प्राप्त की है। टीम ने आईपीएल 2023 अंक तालिका में चौथे स्थान पर रखा गया है। वहीं दूसरी ओर केएल राहुल की अगुवाई वाली एलएसजी ने नौ में से पांच गेम जीते और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर टिकी हुई है। दोनों टीमें यहाँ से 12 अंक अर्जित करना चाहेगी।
दोनों टीमें हैड-टू-हैड
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) दोनों ने अपने आखरी मैच पंजाब और बैंगलोर से गंवाए हैं। दोनों टीमें महत्वपूर्ण दो अंक प्राप्त करने के लिए इस मुकाबले को जीतना चाहती हैं, क्योंकि आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की योग्यता की दौड़ यहाँ से थोड़ा तेज हो गई है। दोनों टीमें इस सीजन में जब भिड़ी थीं, तब चैन्नई ने बाजी मार ली थी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आखरी दोनों मैचों में हार का मुंह देखा है और वह अब एक जीत के तलाश में हैं, इसी कारण टीम के तमाम खिलाड़ी अपनी जान फूँक देंगे। वहीं पिछले सीजन में दोनों टीमों का एक ही मैच हुआ था, जिसमें केएल राहुल की टीम ने जीत दर्ज की थी। मगर लखनऊ अपने पिछले तमाम घरेलू मुकाबले हार चुकी हैं और इसी कारण इस बार भी हर की ही संभावना अधिक है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
LSG vs CSK: गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के इस मुकाबले में अपनी मजबूत बल्लेबाजी और शक्तिशाली गेंदबाजी लाइन-अप के कारण एलएसजी को हराने की संभावना है। सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और आर गायकवाड़ जबरदस्त फॉर्म में हैं। जबकि एलएसजी के कप्तान केएल राहुल चोटिल होने के कारण इस मैच से दूर रहेंगे, जिस वजह से टीम का बैटिंग लाइन अप बिगड़ चुका है। मगर स्टोइनिस और मेयर अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, आवेश खान और यश ठाकुर।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, आकाश सिंह, तुषार देशपांडे, रुतुराज गायकवाड़, ए रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, मथीशा पथिराना, आर जडेजा और महेश ठीकशाना।
इसे भी पढ़ें:-
3 खिलाड़ी जिन्हें चयनकर्ताओं ने WTC फ़ाइनल में मौका देकर कर दी बड़ी गलती, नहीं थे चयन के हक़दार