LSG vs DC: लखनऊ में आज लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच दिन का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले खेलते हुए लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान केएल राहुल महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी की मदद से लखनऊ ने 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। सोशल मीडिया पर फैंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाजों की जमकर प्रशंसा की।
लखनऊ सुपरजायंट्स का विशाल स्कोर

आईपीएल 16 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) आमने सामने हैं। टॉस दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पक्ष में गया और उन्होंने पहले गेंदबाजी करना सही समझा। पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम के ओपनर काइल मेयर्स ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए टीम के लिए बड़े स्कोर का आधार रखा। उन्होंने महज 38 गेंदों में 7 छक्कों और 2 चौकों की बदौलत 73 रन ठोके। उनकी इस पारी की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 193 रनों का स्कोर खड़ा किया।
सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर की तारीफ
https://twitter.com/MyFreakyTweets/status/1642192242784997378?s=20
Lord KL Rahul captaincy effect
— 🇳🇿 (@Sanjona_Virus) April 1, 2023
Well played, Aayush Badoni. He smashed 18 runs from 7 balls with 1 four and 2 sixes in 19th & 20th in this match against DC – The Star of LSG. pic.twitter.com/L9gffYZgxQ
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 1, 2023
🏏 WELL PLAYED! A late flourish from the LSG batters helped them set a tough total on board.
📷 BCCI • #LSGvDC #IPL #IPL2023 #TATAIPL #BharatArmy pic.twitter.com/UetbVx4JIq
— The Bharat Army (@thebharatarmy) April 1, 2023
यह भी पढ़ें: PBKS vs KKR: डकवर्थ लुईस नियम से हारी KKR, पंजाब ने बारिश की वजह से बाधित मैच में 7 रनों से जीता मैच