काफी समय से जहां पूरा देश कोरोना जैसी बीमारी से लड़ रहा था। वहीं अब इस समय लंपी वायरस (Lumpy Virus) जैसी बीमारी पूरे देश में अपने पैर पसार रही हैं। बता दें कि यह एक जानवरों की बीमारी हैं, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में मवेशी बीमार हो रहे हैं।
झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में मवेशियों के इस बीमारी से पीड़ित होने की खबर सामने आ रही हैं।
राजस्थान में फैला लंपी वायरस
दरअसल देश में सबसे पहले इस बीमारी की शुरूआत राजस्थान से हुई थी और इस समय राजस्थान में लंपी वायरस (Lumpy Virus) तेजी से अपने पैर पसार रहा हैं। जिसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने उदयपुर में आइसोलेशन सेंटर खोला गया हैं। वहीं आइसोलेशन सेंटर की शुरूआत पर पशुपालन विभाग के अपर निदेशक ने अपने बयान में कहा हैं कि,
“स्वस्थ मवेशी संक्रमितों मवेशियों के संपर्क में आने से बीमार हो रहे हैं। संक्रमित पशुओं के इलाज के लिए यहां आइसोलेशन सेंटर खोला गया हैं। जहां उनकी अच्छे से देखभाल की जाएगी।”
भाजपा ने किया प्रदर्शन
बता दें कि राजस्थान में फैली लंपी वायरस (Lumpy Virus) की बीमारी की वजह से पशुचालकों की चिंता बढ़ गई हैं। जिसकी वजह से पूरे राजस्थान में हड़कप मचा हुआ हैं। हालांकि भाजपा पशुचालकों की चिंता को समझते हुए जमकर प्रदर्शन कर रही हैं। भाजपा ने मवेशियों में फैले लंपी चर्म रोग, युवाओं में बेरोजगारी तथा कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन की शुरूआत की हैं। यहीं नहीं बल्कि भाजपा ने किसानों के लिए सरकार से 50 हजार रुपये मुआवजा की मांग की हैं।
साप्ताहिक पशु हाटों पर लगी रोक
वहीं लंपी वायरस (Lumpy Virus) से जूझ रहे राजस्थान से तस्करी का एक मामला सामने आया हैं। राजस्थान से कुछ मवेशी तस्करी के जरिये मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पहुंचे थे। लेकिन वहां जाकर 22 बछड़ों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। हालांकि इन्हीं मवेशियों के साथ लाए गए 14 बछड़ों को अलग गोशाला में रखा गया हैं। ताकि सभी को बीमारी से बचाया जा सके। वहीं इस बार वायरस के चलते जिले में साप्ताहिक पशु हाटों पर एक महीने की रोक लगा दी गई हैं।
जानें लंपी वायरल के मवेशियों में लक्षण
अगर कोई मवेशी लंपी वायरस (Lumpy Virus) से पीड़ित हैं तो आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं। लगातार बुखार रहना, वजन कम होना, लार निकलना, आंख और नाक का बहना, दूध का कम होना, शरीर पर अलग-अलग तरह के नोड्यूल दिखाई देना और शरीर पर चकत्ता जैसी गांठें बन जाना, इस बीमारी के लक्षण बताए जा रहे हैं। अगर ये सभी लक्ष्ण किसी भी मवेशी में दिखाई देते हैं को आप समझ जाइए कि आपका मवेशी लंपी वायरस से संक्रमित हैं।