Mahika Sharma Climbed On Hardik Pandya'S Lap, Hugged Him And Kissed Him.
Mahika Sharma climbed on Hardik Pandya's lap, hugged him and kissed him.

Hardik Pandya : हार्दिक पांड्या फिलहाल क्रिकेट से दूर अपनी जिंदगी का लुफ्त उठा रहे हैं. नताशा से तलाक के बाद वह माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं. दोनों साथ में काफी वक्त बिताते हैं. इस दौरान की तस्वीरें भी पांड्या सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. वहीं, हाल ही में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गर्लफ्रेंड माहिका के साथ प्राइवेट पलों की फोटोज शेयर की हैं. जिनमें में वह अपने बेटे के साथ दिखाई भी दे रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि माहिका के साथ उनका अलग ही रूप दिखाई दे रहा है.

Hardik Pandya ने शेयर की तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)

दरअसल, हाल ही में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंस्टाग्राम पर 20 तस्वीरें शेयर की है. जिनमें वह मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य संग भी मैदान पर समय बिताया. इस दौरान की तस्वीर भी उन्होंने शेयर की है. जिसमें वह और उनका बेटा साथ में बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. लेकिन क्रिकेट प्रेमियों का सबसे ज्यादा ध्यान उनकी गर्लफ्रेंड ने खींचा, क्योंकि हार्दिक और माहिका की केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही थी.

हार्दिक की गोदी में चढ़ी माहिका शर्मा

हार्दिक पांड्या की गोद में चढ़ीं माहिका शर्मा, गले लगाकर किया किस, देखकर फैंस बोले - 'गजब की केमिस्ट्री' 

बता दें कि इन तस्वीरों में माहिका और हार्दिक पांड्या साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं. एक तस्वीर में जहां भारतीय परिधान में हार्दिक (Hardik Pandya) और माहिका दोनों एक -दूसरे को किस करते हुए पोज दे रहे हैं. दूसरी और कपल जिम में है, और माहिका हार्दिक की गोदी में है. इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीरों को बेहद पसंद किया जा रहा है. फैंस कमेंट बॉक्स में लिख रहे हैं, दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी है. दूसरे यूजर ने लिखा, अब दोनों को साथ कर लेनी चाहिए. वहीं, मंगलवार के दिन दोनों ने साथ में हनुमान जी की आराधना की. दोनों साथ में हवन में दिखाई दे रहे थे.

कब मैदान पर दिखाई देंगे हार्दिक पांड्या?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 32 साल के पंड्या पिछले कुछ हफ्तों से बेंगलुरु में अपनी फिटनेस पर लगातार मैदान पर पसीना बहा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में बाएं जांघ में चोट लग गई थी. तब से ही वह क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन अब वह मैदान में फिर से उतरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हार्दिक ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे और टी20 सीरीज से बाहर रहे थे. वहीं, अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज में वापसी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :  Hardik Pandya की नेटवर्थ से लेकर लग्जरी कारों की कलेक्शन, घर और कहां-कहां से होती है कमाई, जानें सबकुछ

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...