महिमा चौधरी

हाल ही में दिग्गज फिल्ममेकर राज कौशल की अजानक हुई मौत से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के निधन पर तमाम सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद किया है. वहीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी ऐसा ही किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राज की एक तस्वीर शेयर की जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह बहुत सदमे में हैं , मगर इसके बाद जो रिएक्शन्स महिमा चौधरी से देखने को मिले वो हैरान करने वाले हैं..

हंसती हुई नजर आईं महिमा चौधरी

असंवेदनशीलता: मंदिरा बेदी के पति के निधन पर बात करते हुए महिमा चौधरी ने दिया हंसते हुए पोज, हुईं ट्रोल - Entertainment News: Amar Ujala

दरअसल, हाल ही में जब वह अपने बच्चों के साथ बाहर निकलीं तो “पापाराजी” (कैमरा पर्सन्स) ने उन्हें घेर लिया. जहां महिमा चौधरी ने पूरे एक्साइटमेंट के साथ हंसते मुस्कुराते हुए कई तस्वीरें खिंचवाईं. “वायरल भयानी” द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में महिमा काफी हंसते हुए “पापाराजी” के सामने पोज देती नजर आ रही हैं. हालांकि जब इसके बाद उनसे राज कौशल की मौत के बारे में पूछा गया तो महिमा ने मायूस होकर अपनी बात कही.

इस दौरान महिमा चौधरी ने पुराना वक्त याद करते हुए कहा कि किस तरह राज कौशल उन्हें मुंबई के बारे में बताया करते थे और किस तरह महिमा राज को बचपन से जानती थीं. इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर महिमा को हंसने के लिए लताड़ना शुरू कर दिया है. इसमें ढेरों फैन्स ने तो उनके एक्सप्रेशन्स को लेकर सवाल उठाने शुरू भी कर दिए हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स का ऐसा रहा रिएक्शन

महिमा चौधरी हुईं ट्रोल, मंदिरा बेदी के पति के निधन पर एक्ट्रेस के रिएक्शन से नाराज दिखे लोग- देखें Video | Mahima Chaudhry Became A Troll People Were Angry With The Reaction

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद इंस्टाग्राम की एक वेरिफाइड यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा- नहीं मैम. ये कूल नहीं है. ये बहुत ही ज्यादा असंवेदनशील है. इसी तरह एक यूजर ने कॉमेंट किया- असंवेदनशीलता की भी एक सीमा होती है मैम. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- क्या वह दुख जाहिर कर रही हैं? ऐसा लग तो नहीं रहा है. वह खुश होकर मुस्कुरा रही हैं और पोज दे रही हैं. वीडियो पर इस तरह के ढेरों कॉमेंट किए गए हैं.

"

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!