Manchester Test: 28 साल का एक भारतीय खिलाड़ी जैसे ही इंग्लैंड पहुंचा, क्रिकेट फैंस के बीच हलचल तेज हो गई। मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले उसकी एंट्री ने सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया की ताकत को और बढ़ा दिया है। उसकी मौजूदगी ने मेजबान टीम को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि वो अकेले मैच का रुख बदलने का माद्दा रखता है। इंग्लिश सरजमीं पर उसकी धमक सुनाई देने लगी है। अब Manchester Test में अंग्रेजों की खैर नहीं!
Manchester Test से पहले इंग्लैंड पहुंचा भारतीय खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु के स्पिनर आर साई किशोर (R Sai Kishore) हैं। Manchester Test से पहले वो इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, लेकिन वे इंग्लैंड टेस्ट में नहीं, बल्कि “सरे” के लिए खेलेंगे।
साई किशोर डिवीजन वन में सरे (Surrey) के लिए दो मैच खेलेंगे, जो जुलाई के अंत में होंगे। इस नई चुनौती को लेकर वे काफी उत्साहित हैं और इंग्लैंड भी पहुंच चुके हैं। उनका मानना है कि यह अनुभव उनके करियर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी में मजबूती देगा।
यह भी पढ़ें-छांगुर बाबा के खिलाफ ED का ताबड़तोड़ एक्शन, UP से लेकर मुंबई तक 14 ठिकानों पर मारे छापे
पहले ही मैच में होगा पुराना IPL मुकाबला
साई किशोर के काउंटी करियर की शुरुआत ही एक दिलचस्प टकराव से होगी। उनका पहला मैच उनके ही पुराने सीएसके साथी ऋतुराज गायकवाड़ के खिलाफ होगा, जो यॉर्कशायर की टीम में शामिल हैं। यह मैच दोनों खिलाड़ियों के लिए एक नई पिच पर पुराने रिश्तों की परीक्षा जैसा होगा।
साई किशोर सरे के लिए अपना दूसरा मुकाबला डरहम के खिलाफ खेलेंगे। यह मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में 29 जुलाई से 1 अगस्त तक खेला जाएगा। इन दोनों मैचों में उनकी फिरकी सरे के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
सरे टीम में गर्मजोशी से स्वागत, कोच भी हुए प्रभावित
साई किशोर के इंग्लैंड पहुंचते ही सरे टीम ने उनका जोरदार स्वागत किया। टीम के हाई-परफॉर्मेंस सलाहकार एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि उन्हें भारतीय क्रिकेट समुदाय से साई के बारे में बहुत सकारात्मक बातें सुनने को मिली हैं।
साई किशोर भी पहले इंग्लैंड दौरा कर चुके हैं और वहां के हालात से वाकिफ हैं, जो उनके प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं। स्विंग और सीम की मददगार पिचों पर उनकी स्पिन गेंदबाजी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
यह भी पढ़ें-37 साल के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस सीरीज के बाद कभी नहीं खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट