Matthew-Hayden-Daughter-Grace-Hayden-Seen-In-Kolkata-Durga-Puja-Pandal-Celebrating-Durga-Puja

Matthew Hayden: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. पूरी दुनिया से लोग इस वर्ल्ड कप को देखने के लिए भारत आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन भी इस टूर्नामेंट के लिए इंडिया आई हुई हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी की बेटी एक स्पोर्ट्स एंकर हैं और फिलहाल वह विश्व कप में स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग कर रही हैं। वहीं, हाल ही में ग्रेस हेडन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह दुर्गा पंडाल में नजर आ रही हैं।

दुर्गा की पूजा करती दिखी Matthew Hayden की बेटी

ग्रेस हेडन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की जिसमे वह कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडालों में घूमती नजर आ रही हैं. ग्रेस ने एक छोटी से वीडियो भी पोस्ट की है जिसमे वो मां दुर्गा की आरती करती दिख रही हैं. उन्होंने मां दुर्गा की आरती के साथ डांस भी किया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के बेटी ने अपनी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा,”कोलकाता में मेरी पहली दुर्गा पूजा”. इससे पहले उन्होंने मैसूर की भी वीडियो पोस्ट की थी, जिसमे वह मैसूर पैलेस घूमती हुई नजर आ रही थी. ग्रेस के लिए यह पहला मेगा इवेंट हैं जिसको वो कवर कर रही हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की शानदार वापसी

Australia Cricket Team

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की है. अपने पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार वापसी की है. अपना पहला दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल पर काफी निचे चली गई थी लेकिन अपने अगले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अच्छी वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया की टीम फ़िलहाल पॉइंट्स टेबल पर 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के अगले दो मुकाबले नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड के साथ है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सभी मैचों को जीतना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: मैच में बने कुल 29 रिकॉर्ड्स, शतक से चूके विराट कोहली, लेकिन फिर भी रच गए इतिहास

यह भी पढ़ें: VIDEO: कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के कप्तान को अपनी फिरकी में फंसाकर किया आउट, वीडियो हुआ वायरल