सलाम है इस रियल लाइफ हीरो को, कम वेतन में से 10 हजार बचा के गरीबों के लिए करता है रोटी कपड़ा का इंतेजाम

इंसान के अमीर या गरीब होने का सबूत उसकी जमीन, जायदाद नहीं है,पर उसका अपना दिल है, और आंध्र प्रदेश के के. कृष्ण मूर्ति एक ऐसे ही दिलदार शख्स हैं जो अपने हर महीने की तनख्वाह का एक हिस्सा गरीबों पर खर्च करते हैं।

पार्वतीपुरम नगर पुलिस स्टेशन में पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल कृष्ण मूर्ति श्रीकाकुलम जिले के वीरगट्टम मंडल के कोट्टुगुमदा गांव के रहने वाले हैं. वो अपने विस्तार के साथ आस-पास के गांवों में रहने वाले जरूरतमंदों को राशन और कपड़े देते हैं. इसके अलावा सर्दियों के मौसम बुजुर्गों में कंबल भी बांटकर उनकी मदद करते हैं.

आमदनी का एक हिस्सा गरीबो के लिये

सलाम है इस रियल लाइफ हीरो को, कम वेतन में से 10 हजार बचा के गरीबों के लिए करता है रोटी कपड़ा का इंतेजाम

कृष्ण मूर्ति हर महीने 30 लोगों को चुनते हैं जो वाक़ई मे सख्त जरुरतमंद हो,और वह उन्हे राशन और कपड़े देकर मदद करते है . फिलहाल, ठंड के कारण उनका पहला मकसद गरीब और बेघर लोगों को गर्म कपड़े देकर मदद करना है. गरीबो की मदद करने के लिये वह हर महीनें अपनी आमदनी मे से दस हजार रुपये अलग निकाल कर रख देते है. उन्होने यह सिलसिला साल 2017 से शुरू किया था, जो अभी भी जारी है.

पुलिस डिपार्टमेंट ज्वाइन करने के बाद शुरू किया यह नेक काम

सलाम है इस रियल लाइफ हीरो को, कम वेतन में से 10 हजार बचा के गरीबों के लिए करता है रोटी कपड़ा का इंतेजाम

अपने इंटरव्यू मे उन्होने कहा कि, ‘मुझे इस नेक काम की प्रेरणा अपने दादा-दादी से मिली थी क्योंकि मैंने उन्हें बचपन में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते हुए देखा है था. मगर, मैंने इस नेक काम की शुरुआत पुलिस डिपार्टमेंट ज्वाइन करने के बाद की है.’

सलाम है ऐसे रियल हिरो कृष्ण मूर्ति को.

कृष्ण मूर्ति की हर महीने की इनकम 45 हजार रुपये है, जिसमें से हर महीने  वो 10 हजार रुपये गरीबों की मदद के लिए अलग रख देते है. उन्हें पिछले दो महीनों में अपने आस-पास के गांवों और पार्वतीपुरम में करीब 60 कंबल बांटे हैं. कृष्ण मूर्ति जैसे पुलिसवाले आज के दौर मे एक रियल लाइफ हिरो की  मिसाल है.सलाम हे ऐसे रियल हिरो को.

 

 

 

ये भी पढ़े:

सुरेश रैना और गुरु रंधावा हुए गिरफ्तार, COVID-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अरेस्ट |

80 के दशक की मासूम सी गुड्डू हो गई है गुमनाम, अब दिखने लगी है ऐसी |

बृजेश उपाध्याय ने बताया कैसे हिंदी मीडियम वाले भी पास कर सकते हैं UPSC |

मलाइका को छोड़ अब इस विदेशी लड़की को डेट कर रहे हैं अरबाज खान, देखें तस्वीरें |

आज का राशिफल: इन 5 राशियों पर होगी रामभक्त हनुमान की कृपा |