सुरेश रैना

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना और मशहूर गायक गुरु रंधावा को देर रात मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है. 34 लोगों के साथ  इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक बगल में स्थित ड्रेगन फ्लाई पब में कर रहे थे पार्टी, इसी बीच पुलिस का छापा पड़ा और रैना, रंधावा के साथ बाकी सभी को कोविड 19 के नियम को तोड़ने के जुर्म में एफआईआर दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया गया है.

नियमों की धज्जियाँ उड़ाते सुरेश रैना और गुरु रंधावा गिरफ्तार

सुरेश रैना

दरअसल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना और मशहूर गायक गुरु रंधावा मुबई के ड्रेगन फ्लाई पब में करीब 34 लोगों के साथ पार्टी कर रहे थे. जहां कोविड 19 के नियमों की सरेआम धज्जियाँ उड़ायी जा रही थी, ना तो किसी ने मास्क पहना हुआ था ना ही  सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा था. सब पर पार्टी का शुरुर चढ़ा हुआ था, इसी बीच पुलिस ने छापे मारी करते हुए सुरेश रैना और गुरु रंधावा समेत पार्टी में मौजूद सभी 34 लोगों को हिरासत में ले लिया. पार्टी में सभी लोगों ने शराब पी रखी थी.

सुरेश रैना

पांच सितारा होटल में कोविड 19 के नियमों को तोड़ने के लिए भारतीय दण्ड सहिंता 1860 की धारा 188 के तहत 34 वर्षीय क्रिकेटर के खिलाफ कार्यवाही की गयी है, जिसमें गुरु रंधावा भी शामिल थे. सूत्रों की माने तो इस पार्टी में फिल्म जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी, लेकिन किसी के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है.

बेल पर रिहा

सुरेश रैना

गौरतलब है की सुरेश रैना देर रात बेल पर छूट गए हैं, साथ ही गुरु रंधावा को भी रिहा कर दिया गया है. इसके साथ ही क्लब संचालक पर भी क़ानूनी कार्यवाही की गयी है. बता दें सुरेश रैना साल 2020 में हर बार एक नये कारण के चलते चर्चाओं से घिरे रहे है. जानकारी हो युएई में आईपीएल के संचालन के दौरान रैना ने 15 अगस्त को महेंद सिंह धोनी के साथ संन्यास लेकर अपने प्रशंसको को चौका दिया था.

कोरोना से क्या संबध है धारा 188 का

सुरेश रैना

कोरोना वयारस  से लड़ने के लिए लॉकडाउन की घोषणा महामारी कानून 1887  के तहत लागू  की गयी थी.  इस कानून में प्रावधान किया गया था कि अगर लॉकडाउन में सरकार के दिए गए निर्देशों का कोई व्यक्ति उल्लंघन करता है, तो उस पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लॉकडाउन के पश्चात् अगर कोई शख्स कोविड 19 के नियमों को तोड़ता हुआ पाया जाता है, तो उसे फ़ौरन गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसलिए सुरेश रैना और गुरु रंधावा पर कार्यवाही की गयी थी.

 

 

ये भी पढ़े:

Aaj Ka Panchang 22 December 2020: आज शुक्ल पक्ष अष्टमी पर देखें पंचांग |

मोटू : यार पतलू मेरा कल से पेट खराब है पतलू : फिर क्या किया, मोटू का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी |

12 साल का कार्तिक जिसके घर दो वक़्त की रोटी भी नसीब नहीं थी, फिर किस्मत पलटा आज लाखों का है इनकम |

इस इंसान ने की सारी हदे पार, कुत्ते को गाड़ी के पीछे रस्सी से बांध सड़क पर दौड़ा दी गाड़ी, अपराधी यूसुफ हुआ गिरफ्तार |

सलाम है इस रियल लाइफ हीरो को, कम वेतन में से 10 हजार बचा के गरीबों के लिए करता है रोटी कपड़ा का इंतेजाम |

"