Ishan Kishan की जीत से गदगद हुए माता - पिता तो, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ इस तरह दी जीत की बधाई
Ishan Kishan की जीत से गदगद हुए माता - पिता तो, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ इस तरह दी जीत की बधाई

Ishan Kishan की जीत से गदगद हुए माता – पिता तो, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ इस तरह दी जीत की बधाई∼

 भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 227 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस पूरे मैच में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) लाइमलाइट में रहे। भले ही इस सीरीज की शुरूआत में भारत को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन अंत बेहद ही शानदार रहा है।

रविवार को खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) हीरो रहे। उन्होंने दोहरा शतक लगाकर इस मुकाबले में भारत को एकतरफा जीत दिलाई। उनके इस प्रदर्शन से पिता प्रवाण कुमार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बेहद खुश है।

Ishan Kishan की जीत से खुश हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Ishan Kishan की जीत से गदगद हुए माता - पिता तो, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ इस तरह दी जीत की बधाई
Ishan Kishan की जीत से गदगद हुए माता – पिता तो, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ इस तरह दी जीत की बधाई

दरअसल टीम इंडिया के 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) बिहार से है। ऐसे में बांग्लादेश की जमीन पर विस्फोटक पारी खेलने के बाद उन्होंने देश के साथ अपने गांव बिहार का मान बढ़ा दिया है। वहीं, उनके इस जज्बे की तारीफ करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बधाई पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि,

“ईशान के प्रदर्शन ने राज्य सहित पूरे देश का मान बढ़ाया है। उनके इस प्रदर्शन से बिहार के खिलाड़ी भी अच्छे खेल को लेकर प्रेरित होंगे।”

बेटे की जीत से खुशी से फूले नहीं रहे  माता-पिता

Ishan Kishan की जीत से गदगद हुए माता - पिता तो, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ इस तरह दी जीत की बधाई
Ishan Kishan की जीत से गदगद हुए माता – पिता तो, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ इस तरह दी जीत की बधाई

वहीं ईशान की दोहरी पारी देखने के बाद उनके माता-पिता भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। मेजबान टीम के खिलाफ उनकी इस पारी के बाद घर पर ही जश्न का माहौल है। इसी बीच दैनिक भास्कर के साथ हुए एक साक्षात्कार में ईशान के पिता प्रवाण कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि,

“जब भी मैं अपने बेटे को अच्छा खेलते देखता हूं तो गर्व महसूस होता है। अब उसमें खेल को लेकर गंभीरता आ गई है। वह अब मेच्योर हो गया है। पूरा प्रदेश उसे आशीर्वाद दे रहा है।”पिता

पिता के साथ उनकी मां ने भी अपने बेटे की बारे में नम आंखों से कहा कि, “मेरे बेटे ने आज इतिहास रच दिया है। बहुत लोग मैसेज कर के बधाई संदेश दे रहे हैं। उसने एक बेहतरीन पारी खेली है।”

ईशान किशन ने वेस्टइंडीज़ बल्लेबाज़ क्रिसे का तोड़ा रिकॉर्ड

Ishan Kishan की जीत से गदगद हुए माता - पिता तो, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ इस तरह दी जीत की बधाई
Ishan Kishan की जीत से गदगद हुए माता – पिता तो, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ इस तरह दी जीत की बधाई

बता दें कि टीम इंडिया बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ 24 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 210 रनों की मदद से दोहरा शतक जड़ा। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिसे के नाम था। उन्होंने 138 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था।हालांकि अब यह रिकॉर्ड भारत के ओपनर ईशान के नाम हो दर्ज हो गया है। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से ईशान को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, इस सुनहरे मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने भी बंग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगा दिया।

 

यह भी पढ़िये :

“विराट ने ईशान का दोहरा शतक लगवाया” कप्तान केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, कोहली को दिया ईशान की जीत का श्रेय|

“डीयर क्रिकेट मुझे एक और मौका दो”, Ishan Kishan का दोहरा शतक देख तिहरा शतक जड़ने वाले Karun Nair का छलका दर्द|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...